मसूरी: शराब के नशे में महिला व्यापारी के साथ अभद्रता कर रहे थे नगर पालिका कर्मचारी, फिर हुआ ये
पटरी पर दुकान लगाने वाली महिला ने बताया कि आए दिन उनके साथ नगर पालिका के कर्मचारी अभद्रता करते हैं. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मसूरी: मसूरी नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा देर अतिक्रमण के नाम पर लोगों से की जा रही अभद्रता का विरोध किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम को नगर पालिका के कर्मचारी सरकारी जीप लेकर अतिक्रमण ड्राइव पर निकले. इस दौरान मसूरी झूला घर के पास पटरी लगाने वाली एक महिला के साथ अभद्रता कर गाली गलौज कर डाली.
लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं बाजार में घूम रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली द्वारा भी इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी शराब के नशे में धुत पटरी में काम करने वाले लोगों के साथ अभद्रता कर रहा है. वहीं एक महिला के साथ उसके द्वारा गाली-गलौज भी की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद है कि विरोध के बाद भी नशे के हालत में जीप लेकर जाने लगा जिसे बड़ी मुश्किलों के बाद रोका गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मसूरी शहर का कोई रखरखाव करने वाला नहीं है.
बदतमीजी कर रहे कर्मचारियों को कोतवाली ले गई पुलिस
100 नंबर पर पुलिस को मामले की शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस नगर पालिका के सरकारी वाहन और बदतमीजी कर रहे कर्मचारियों को कोतवाली ले गई है. नवीन पिरसाली ने कहा कि जिस तरीके से नगरपालिका का कर्मचारी शराब के नशे में ड्यूटी को अंजाम दे रहा है उसको साफ है कि नगरपालिका किस तरीके से संचालित की जा रही होगी.
वहीं पटरी पर दुकान लगाने वाली महिला ने बताया कि आए दिन उनके साथ नगर पालिका के कर्मचारी अभद्रता करते हैं. वहां उनको बेइज्जत करते हैं. ऐसे में इसको लेकर कई बार उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से भी शिकायत की परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है और अगर किसी कर्मचारी ने शराब पीकर ड्यूटी कर लोगों के साथ अभद्रता की होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
प्रियंका गांधी का तंज- कोरोना पर PM मोदी के सर्टिफिकेट से नहीं छिपेगी योगी सरकार की सच्चाई