UP News: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्या मामले में मसूरी मजदूर संघ ने विरोध-प्रदर्शन किया और हत्यारों को फांसी देने की मांग की. मजदूर संगठनों ने इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूर संगठन ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की मांग की. पुलिस ने अंकिता भंडारी की हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें बीजेपी नेता विनोद आर्य (Vinod Arya) का बेटा पुलकित आर्य (Pulkit Arya) भी शामिल है.
मजदूर संगठन कर रहे ये मांग
उधर, मजदूर नेता आरपी बडोनी और प्रदीप भंडारी ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के नेता के बेटे द्वारा अंकिता भंडारी की हत्या को अंजाम दिया है वह बहुत ही शर्मनाक है. अंकिता के साथ रेप कर उसको नहर में फेंक दिया गया है. उन्होंने कहा कि अंकिता का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. आरोपी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने अंकिता को नहर में फेंक दिया है. उन्होंने पुष्कर सिंह धामी से कहा कि ऐसे आरोपियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति साफ देखी जा रही है.
विनोद आर्य का दूसरा बेटा भी दर्जा प्राप्त मंत्री
मजदूर नेताओं ने कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा ही मासूम बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी का शव बरामद नहीं हो जाता और आरोपियों को फांसी की सजा नहीं होती तब तक उनको प्रदर्शन जारी रहेगा. विनोद आर्य बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य़ भी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री है. अंकित आर्य को तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य पिछड़ा आयोग का उपाध्यक्ष पद दिया गया था.
ये भी पढ़ें-