Azadi ka Amrit Mahotsav: उत्तराखंड में मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (Lal Bahadur Shastri Administrative Academy) द्वारा आजादी का 75वां साल (Independence Day 2022) पूरा होने पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. सुबह 6 बजे मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के मुख्य गेट से अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास आर कटिकितला द्वारा तिरंगा यात्रा को तिरंगा दिखाकर रवाना किया गया.
ट्रेनी IAS ने आजादी का महत्व बताया
तिरंगा यात्रा में 182 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के साथ अकादमी के फैकल्टी और स्टाफ ने पैदल, साइकिल और दौड़ लगाकर मसूरी से 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा में भाग लिया. यात्रा के दौरान ट्रेनी आईएएस अधिकारी 75 सरकारी स्कूलों पर भी जाकर छात्र-छात्राओं को देश की आजादी के महत्व और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक करेंगे. वहीं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में छात्रों को बताने का काम करेंगे.
नारों के बीच देश भक्ति में डूबी मसूरी
ट्रेनी आईएएस अधिकारियों द्वारा तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए गए. भारत माता की जय वंदे मातरम के जयघोष से पूरी मसूरी देश भक्ति में डूब गई. वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान मसूरी में आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने भी आईएएस अधिकारियों का भारत माता की जय के नारे के साथ अभिवादन किया. ट्रेनी आईएएस अधिकारी मोनाली ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी ट्रेनी आईएएस अधिकारी विभिन्न माध्यमों से देश की जनता के साथ आजादी के महा उत्सव को मना रहे हैं.
वहीं अकादमी द्वारा आजादी के महोत्सव को लेकर 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को आजादी के महत्व को समझाने का प्रयास किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि आज बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि जब तिरंगे को हाथों में लेकर भारत माता की जय लगाकर देश का प्रत्येक नागरिक तिरंगा यात्रा और हर धर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग कर रहा है और देश की अजादी को धूमधाम के साथ मनाई जा रही है.
अकादमी के डायरेक्टर ने क्या कहा
मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास आर कटिकितला ने कहा कि, आज आजादी के 75वें वर्ष के महोत्सव पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के 182 ट्रेनी अधिकारी, फैकल्टी और स्टाफ द्वारा मसूरी से 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा साइकिल, पैदल और दौड़ लगाकर निकाली जा रही है. यात्रा के दौरान मार्ग पर आने वाले 75 सरकारी स्कूलों में जाकर ट्रेनी आईएएस अधिकारी छात्र-छात्राओं को आजादी के महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक करेंगे. वहीं स्कूल के छात्रों के साथ स्कूल के विकास के लिए भी कार्य किया जाएगा.
शहीदों को भी करें याद-डायरेक्टर
डायरेक्टर ने कहा कि, अकादमी द्वारा आज से यात्रा के दौरान चिन्हित 75 स्कूलों में ट्रेनी आईएएस अधिकारी और अकादमी के अधिकारी संपर्क में रहेंगे और स्कूल और छात्र-छात्राओं के विकास के लिए हर संभव कार्य करेगे. उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम के साथ मनाएं, आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों-स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करें और आजादी को बुलंद बनाने के साथ देश की प्रगति के लिए काम करें. उन्होंने सभी लोगों से तिरंगे को सम्मान के साथ फहराने की अपील भी की. इस मौके पर मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास आर कटिकितला की पत्नी बिंदु कटिकितला ने भी तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया.