(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: मसूरी में सरकारी आवास के सामने भूस्खलन, पांच परिवारों पर मंडराया खतरा, रास्ता भी हुआ बाधित
Mussoorie News: मसूरी में भारी बारिश में लगातार भूस्खलन का सिलसिला जारी है. नगर पालिका स्थित सरकारी आवास के आसपास लगातार पहाड़ दरक रहे हैं, जिससे लगातार वहां के निवासी खतरे की जद में रहते हैं.
Mussoorie Landslide: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी (Mussoorie) सहित कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. बारिश के कारण मसूरी स्थित पेट्रोल पंप के पास नगर पालिका परिषद के सरकारी आवास के सामने भूस्खलन हो गया. इस भूस्खलन (Landslide) से सरकारी आवास में रह रहे पांच परिवारों पर खतरा मंडराने लगा और सरकारी आवास में जाने का रास्ता भी बाधित हो गया. भूस्खलन की सूचना मिलते ही मसूरी स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंच गई.
मसूरी के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया, इस दौरान अधिकारियों ने भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायजा भी लिया. सरकारी आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि भूस्खलन होने के बाद वह खतरे की जद में आ गए हैं. भूस्खल को लेकर लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन होकर उनके मकान के ऊपर आ गया, इससे आने जाने का रास्ता बाधित हो गया. इस भूस्खलन में उनके छोटे- छोटे बच्चे भी बाल-बाल बच गए.
दरकते पहाड़ों से हो सकती है बड़ी दुर्घटना- स्थानीय निवासी
लोगों के मुताबिक पहाड़ी लगातार दरक रही है, जिससे कभी भी पहाड़ से बड़े पत्थर मिट्टी उनके आवासों के ऊपर गिर सकता है. इस भूस्खलन से कोई बड़ी अनहोनी होनी घटना हो सकती है. निवासियों ने स्थानीय और नगर पालिका प्रशासन से पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे किसी बड़ी घटना से बचा जा सके.
पहाड़ के ट्रीटमेंट काम शुरू कर दिया गया है- अधिशासी अधिकारी
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि पेट्रोल पंप के पास सरकारी आवास में पांच परिवार रहते हैं. भूस्खलन होने से सरकारी आवास का कुछ हिस्सा खतरे की जद में आ गया है. उन्होंने कहा कि आवास में जाने वाले रास्ते में आया मलबा और पत्थरों को हटाया जा रहा है. पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर भी तत्काल काम शुरू कर दिया गया है. राजेश नैथानी ने कहा कि सरकरी आवास में आने जाने के लिये विक्लिप मार्ग बनाये जाने के लिये भी योजना बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मसूरी में सरकारी भूमि पर कई जगह पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है. जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. जल्द सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण और निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Meerut Fire: मेरठ में सरधना कोतवाली में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद