UP News: मसूरी (Mussoorie) के लंढौर क्षेत्र में लगातार हो रहे भू-धंसाव (Landslide) को देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने संबधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-धंसाव के कारणों का तत्काल पता लगाया जा सके जिससे कि किसी बड़ी दुर्घटना को होने से रोका जा सके. गैर-आधिकारिक रूप से लढौर बाजार के साउथ रोड पर अनियोजित तरीके से हो रहे खदान निर्माण और लंढौर क्षेत्र के मुख्य बाजार में पानी की निकासी ना होना भी भू-धंसाव का कारण बताया जा रहा है. 


उधर, भू-धंसाव को लेकर गणेश जोशी ने मसूरी के एसडीएम और जूलॉजिकल विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वह मसूरी के क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर मामले से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि जोशीमठ की जनता के साथ सीएम ने खुद निरिक्षणा किया. वहीं सभी आपदा से पीड़ित लोगों को हंरसभव मदद देने का काम किया जा रहा है.


गणेश जोशी ने स्थानीय लोगों से की बातचीत


गणेश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार आपदा से पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है और उनके विस्थापन को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. लढौर क्षेत्र के लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बताया कि यहां का कुछ हिस्सा पिछले काफी समय से धंस रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों को समय-समय पर दी जाती रही है लेकिन आज तक लंढौर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव और विकास को लेकर किसी तरह का काम नहीं किया गया है. 


ये भी पढ़ें -


Varanasi Tent City: टेंट सिटी पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, संचालन की अनुमति पर रखी नई मांग