Mussoorie Traffic Jam Problem: पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. मसूरी में पर्यटकों (Tourist Season In Mussoorie) की भारी भीड़ देखी जा रही है,जिसकी वजह से यहां पर खासा जाम देखने को मिल रहा है. स्थानीय पुलिस प्रशासन लोगों को जाम से निजात दिलाने में फेल होता नजर आ रहा है. यहां के कई इलाकों में जाम (Traffic Problem) की वजह से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ये हाल तब है जब कुछ दिन पहले ही मसूरी में पर्यटन सीजन की तैयारियों और जाम से निपटने के लिए मुख्य सचिव द्वारा संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान तैयार किया गया था. 


पर्यटन सीजन में मसूरी में लगा जाम


पर्यटन सीजन में मसूरी में लगने वाले जाम और यातायात व्यवस्था को बेहतर किए जाने को डीआईजी जन्मेजय खंडूरी (DIG Janmejay Khanduri) द्वारा मसूरी में बैठक कर पुलिस द्वारा बनाये गए एक्शन प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा कर लागू किया था. वो मसूरी में र्प्यटकों की भारी भीड़ के दौरान मसूरी में पेट्रोल पंप के पास बनी बहुमजिला पार्किग में बड़े वाहन, बसें रोककर, मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के सहयोग से शटल सेवा भी शुरू की गई थी. जिसमें प्रत्येक प्रर्यटक को 50 रुपये देकर मसूरी लाया जाना था, लेकिन पर्यटन सीजन के शुरुआती दौर में ही पुलिस और प्रशासन की सारी योजनाएं फेल होते दिख रही थी. 


Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में अबतक 39 लोगों की मौत, सरकार ने बताई ये वजह


जाम की वजह से लोगों को परेशानी
मसूरी में ज्यादातर मुख्य चौराहों पर जाम लग रहा है. मालरोड में सड़क किनारे वाहनों को पार्क किया जा रहा है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार जाम लगने के कारण लोग काफी परेशान हैं. जाम से निपटने के लिए बनाए गए प्लान ध्वस्त हो गए हैं. मसूरी गांधी के मुख्य चौराहे गांधी चौक से पेट्रोल पंप पर लगातार जाम लग रहा है. जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी समय लग रहा है. पेट्रोल पंप के पास पार्किंग से शुरू हुई शटल सेवा भी दो दिन से ज्यादा दिन नहीं चल पाई. 


प्रशासन की सारी योजनाएं हुईं ध्वस्त
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा का कहना है कि मसूरी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मसूरी गांधी चौक से पेट्रोल पंप तक जाम की समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी गांधी चौक से कैम्पटी जाने वाला मार्ग काफी संकरा है जो जाम लगने का मुख्य कारण है. पुलिस द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में अत्यधिक वाहनों की भीड़ है ऐसे में कई जगहों से वाहनों को डायवर्ट भी किया जा रहा है. जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Char Dham Yatra 2022: लगातार बढ़ रहे श्रद्धालु, केदारनाथ में लगी 3 किमी लंबी लाइन, जानें अब तक कितनों की गई जान