Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी माल रोड का कायाकल्प करने की कवायद बड़ी तेजी से की जा रही है. एसडीएम मसूरी ने आज इस सिलसिले में माल रोड का निरीक्षण किया. पर्यटन सीजन के लिए मसूरी को व्यवस्थित किए जाने के लिए लगातार प्रशासनिक और शासन स्तर पर काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि कुछ समय बाद मसूरी माल रोड और भी ज्यादा खूबसूरत और मूलभूत सुविधाओं से लैस होगा. यही नहीं देश-विदेश से यहां घूमने वाले पर्यटकों को अलग सी अनुभूति महसूस होगी.
मसूरी की खूबसूरती बढ़ाने के काम में तेजी
मसूरी एसडीएम नरेश चंद दुर्गापाल ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, नगरपालिका मसूरी, गढ़वाल जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों के साथ करीब 2 किलोमीटर के माल रोड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही माल को व्यवस्थित किए जाने के लिए करीब 8 इंच नीचे खोदकर दोबारा बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की. जिससे बारिश के समय लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े. एसडीएम ने माल रोड पर अनाधिकृत रूप से हो रही पार्किंग को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए और बीएसएनएल और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के सड़क पर झूल रहे तारों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें
Loudspeaker Row: सीएम योगी के निर्देश का असर, प्रयागराज की जामा मस्जिद से हटाए गए 4 लाउडस्पीकर