Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी माल रोड का कायाकल्प करने की कवायद बड़ी तेजी से की जा रही है. एसडीएम मसूरी ने आज इस सिलसिले में माल रोड का निरीक्षण किया. पर्यटन सीजन के लिए मसूरी को व्यवस्थित किए जाने के लिए लगातार प्रशासनिक और शासन स्तर पर काम किया जा रहा है.  माना जा रहा है कि कुछ समय बाद मसूरी माल रोड और भी ज्यादा खूबसूरत और मूलभूत सुविधाओं से लैस होगा. यही नहीं देश-विदेश से यहां घूमने वाले पर्यटकों को अलग सी अनुभूति महसूस होगी.  


मसूरी की खूबसूरती बढ़ाने के काम में तेजी


मसूरी एसडीएम नरेश चंद दुर्गापाल ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, नगरपालिका मसूरी, गढ़वाल जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों के साथ करीब 2 किलोमीटर के माल रोड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही माल को व्यवस्थित किए जाने के लिए करीब 8 इंच नीचे खोदकर दोबारा बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की. जिससे बारिश के समय लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े. एसडीएम ने माल रोड पर अनाधिकृत रूप से हो रही पार्किंग को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए और बीएसएनएल और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के सड़क पर झूल रहे तारों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया.


 

पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं होंगी विकसित

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने इस मौके पर मसूरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल के पास व्यू प्वाइंट बनाने की भी मांग की. उन्होंने झूला घर में नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता लाए जाने के साथ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है. मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार मालरोड को व्यवस्थित करने के साथ मालरोड में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है. मसूरी में पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित करने के लिए भी कई योजनाओं के तहत काम हो रहा है. 
 

लाइट और रेलिंग पर होगा रंग रोगन

एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि शासन के निर्देशों के बाद मसूरी को और व्यवस्थित और पर्यटकों के लिए सुविधायुक्त बनाने पर काम किया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने तमाम बड़े अधिकारियों के साथ यहां का दौरा किया. मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जाना है परंतु उनके साथ संबंधित विभागों को भी जोड़ा जाना है. जिससे कि माल रोड को खूबसूरत और सभी सुविधाओं से लैस बनाया जा सके. पुरानी रेलिंग विक्टोरियन पोल्स हवा घर में रंग-रोगन के साथ लाइटनिंग की समुचित व्यवस्था की जानी है.