Mussoorie News: मसूरी का दिल कहे जाने वाले माल रोड का होगा पुनर्निर्माण, मंत्री गणेश जोशी ने किया शिलान्यास
Mussoorie: मसूरी के माल रोड को भविष्य में दोबारा ना खोदा जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा. चुनाव के समय के मसूरी के व्यापारियों ने स्क्रैप करीब 8 इंच नीचे किए जाने को लेकर मांग की थी.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी के मालरोड के सौंदर्यीकरण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 6 करोड़ 77 लाख की लागत से कार्य किया जाना है. इसका शिलान्यास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) द्वारा किया गया. मसूरी माल रोड के गढवाल मंडल विकास निगम के पास आयोजित कार्यक्रम में मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेष रावत और पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को फूलों का गुलदस्ता और षाल भेंटकर कर स्वागत किया गया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, गढ़वाल जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लोग आपस में सामंजस्य स्थापित कर माल रोड के पुनर्निर्माण का काम करेंगे.
वहीं माल रोड को भविष्य में दोबारा ना खोदा जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा करीब 6 करोड़ 77 लाख की लागत से माल रोड के पुनर्निर्माण कराया जा रहा है, लोक निर्माण विभाग इस कार्य को करेगा. उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिये. वहीं उन्होंने मसूरी बीजेपी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा को समय-समय पर कार्यों की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिये.
व्यापारियों ने की थी मांग
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मसूरी के विकास के लिए वह कटिबद्ध हैं, जिसको लेकर वह मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने को लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड मसूरी का दिल कहा जाता है और मालरोड को सुंदर और साफ बनाया जाना जरूरी है. इसे लेकर चुनाव के समय के मसूरी के व्यापारियों ने मसूरी माल रोड को स्क्रैप करीब 8 इंच नीचे किए जाने को लेकर पुनः निर्माण किये जाने की मांग की थी, जिसका उनके द्वारा शिलान्यास कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अप्रैल के अंत तक माल रोड को दोबारा से बना कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री कहा कि मसूरी के पास जार्ज एवरेस्ट हाउस और आसपास के पुनः निर्माण करने के लिये लगभग 23 करोड़ की लागत से निर्माण का कार्य किया गया है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. वहीं सुवाखोली में बिजली घर का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति को सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सके. उन्होंने कहा कि माल रोड के अंडरग्राउंड तारों को किए जाने का तीसरे चरण का काम भी शुरू किया जाए, जिसको लेकर जल्द पैसा रिलीज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी में जाम की समस्या को देखते हुए करीब 878 करोड़ की लागत से टनल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसको मार्च में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे.
जोशीमठ को लेकर को लेकर क्या कहा?
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार जोशीमठ को लेकर संवेदनशील है. वहीं जोशीमठ के आपदा से ग्रसित लोगों को राहत दिए जाने को लेकर 45 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं, जो आपदा से प्रभावित लोगों को दिये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की टनल को लेकर वैज्ञानिक लगातार अध्ययन कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री भी दो बार जोशीमठ जा चुके हैं. बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर लगातार काम कर रहे हैं. पल-पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जा रही है. वहीं पीएमओ कार्यालय लगातार जोशीमठ में चल रहे आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट ले रहे हैं.
सरकार द्वारा जोशीमठ लोगों के साथ सलाह मशवरा कर उनके विस्थापन को लेकर रणनीति बना रही है. उन्होंने कहा कि आपदा को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन आपदा के बाद पुष्कर सिंह धामी सरकार की संवेदनशीलता के साथ जोशीमठ के लोगों के साथ खड़ी है और उनके हर संभव मदद कर रही है.
ये भी पढ़ेंः