Mussoorie News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी (Mussoorie) अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है. मसूरी नगर पालिका द्वारा अनाधिकृत रूप से मॉल रोड फिश एक्वेरियम के पास बनाई गई तीन दुकानों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा खाली कराकर ध्वस्त करा दिया गया. मसूरी मॉल रोड पर फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) के पास शौचालय की जगह पर बनाई गई थी, जहां पर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण किया गया था जिन्हें रविवार को ध्वस्त कर दिया गया. 


मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के नेतृत्व में मसूरी नगर पालिका द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाई गई दुकानों के शटर निकालकर दुकानों पर रखा सामान को जब्त किया गया, वहीं शटर तोड़कर वहां पर शौचालय का बोर्ड लगा दिया गया है. बता दें कि नगर पालिका द्वारा अनधिकृत रूप से पूर्व में कूड़ा घर की जगह पर अवैध निर्माण कराया गया था जिस पर एमडीडीए द्वारा संज्ञान लेकर अवैध निर्माण का चालान किया था. वह तत्कालिक वीसी एमडीडीए द्वारा कूडा घर पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त ना कर उक्त स्थान पर महिला और विकंलागों के लिये शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था. 


मॉल रोड पर बनी तीन दुकानें ध्वस्त


एमडीडीए द्वारा इस पर नगर पालिका से शौचालय बनाये जाने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था, जो नगर पालिका द्वारा नहीं दिया गया और अवैध निर्माण पर अनाधिकृत रूप तीन दुकानों का निर्माण कराकर किराये पर दे दी गई थी. एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा मॉल रोड पर अवैध दुकानों का निर्माण किया गया था, जबकि पूर्व में दुकानों की जगह महिला और विकलांगों के लिये शौचालय का निर्माण कराया जाना था. उन्होंने कहा कि एमडीडीए के द्वारा अवैध रूप से बनी दुकानों को खाली कराकर शटर को हटा दिया गया. इस स्थान पर एमडीडीए शौचालय का निर्माण करेगी.


कार्रवाई से स्थानीय लोगों में आक्रोश


अनाधिकृत दुकानों में पालिका प्रशासन द्वारा दी गई दुकानों के दुकानदारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा उनको दुकानें आवंटित की गई थी पर उनको नहीं मालूम था कि ये अनाधिकृत रूप से बनाई गई है. उन्होंने प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि  पालिका और प्रशासन गरीब लोगों को निशाना बना रहा है जबकि बड़े लोगों द्वारा किये गए अवैध निर्माण और कब्जों पर एमडीडीए और पालिका के अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.


नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा कई जगहों पर अनाधिकृत रूप से बिना मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों का पालन कर निर्माण कराया जा रहा है, जिसको लेकर लगातार कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा रही है. परंतु समय से कार्रवाई ना होने के कारण नगर पालिका के हौसले बुलंद है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, जिलाधिेारी देहरादून और वीसी एमडीडीए से पालिका द्वारा किये जा रहे नियम का उलधन्न कर किये जा रहे कार्यों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad News: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना नकाब वाली फोटो आई सामने, पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार?