Uttarakhand News: मसूरी नगर पालिका परिषद के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार द्वारा महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता और जौनपुर के लोगों के लिये अभद्र टिप्पणी करने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. जिसको लेकर जौनपुर समाज के लोगों ने पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ मसूरी नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. लोगों ने पालिका अध्यक्ष और एसडीएम मसूरी से तत्काल निलंबित करने की मांग की है. पूरे मामले में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा सकारात्मक रूप ना देखते हुए जौनपुर के लोगों द्वारा मसूरी पिक्चर पैलेस माल रोड पर बैरियर को बंद कर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने पालिका प्रशासन के खिलाफ जामकर नारेबाजी की.


क्या है मामला?
प्रर्दशनकारियों ने कहा कि जबतक विनोद कुमार सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगता तब तक मालरोड के दोनों बैरियरों का संचालन नहीं किया जायेगा. प्रर्दशनकारियों द्वारा दोनों बैरियरों के कार्यलाय में तला लगा दिया गया. बैरियर पर धरना प्रर्दशन करने से बैरियर के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जौनपुर समाज के महिपाल ने कहा कि मसूरी एक परिवार है, जिसमें सभी समाज के लोग एक समानता के साथ रहते हैं. परंतु पर्यटन प्रभारी द्वारा क्षेत्रवाद की राजनीति कर आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है. वहीं विनोद कुमार द्वारा नगर पालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जा रही है, इसको बर्दाश्त नहीं की जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर्यटन प्रभारी को निष्कासित नहीं करते, तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर मसूरी नगर पालिका कर्मचारी संघ ने भी मसूरी पालिका पर्यटन प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.


Akhilesh Yadav on Bulldozer: अखिलेश यादव बोले- असली माफियाओं पर बुलडोजर नहीं चलाएगी योगी सरकार, लगाया ये बड़ा आरोप


हो रही कार्रवाई की मांग
महामंत्री चंद्रप्रकाश बडोनी ने भी पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार द्वारा महिलाओं के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा संघ को शिकायत की गई है कि विनोद कुमार द्वारा लगातार उनके साथ अभद्रता की जा रही है. जिसको लेकर संघ ने भी पालिका प्रशासन को एक पत्र जारी कर विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो उसको लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. बता दें कि विनोद कुमार लगातार विवादों से घिरे रहे हैं. जहां पूर्व में उनके द्वारा बैरियर में कई बार लोगों से अभद्रता कर पर्यटकों के साथ मारपीट की गई है. जिसको लेकर उनके द्वारा कई बार क्षमा भी मांगी गई है. वहीं एक बार फिर मसूरी नगर पालिका कर्मचारी में कार्यरत महिला कार्यरत कर्मचारियों और जौनपूर समाज के लोगों के लिए की गई. अभ्रद टिप्पणी का मामला तूल पकडता जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: ईद पर जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे आजम खान, 4 मई को जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई