Mussoorie नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास, सभासद ने पालिकाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप
Mussoorie Municipality: सभासद गीता कुमाई ने कहा, पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है. प्रस्ताव अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार किए गए हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद (Mussoorie Municipality) के सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गई जिसमें मसूरी के विकास को लेकर लाये गए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इस मौके पालिका सभासद गीता कुमाई द्वारा बोर्ड बैठक के लिए तैयार किए गए एजेंडा में खामियों को लेकर हंगामा किया गया.
सभासद प्रताप पवार ने कहा कि पालिकाध्यक्ष मसूरी बेचने के लिए प्लान तैयार कर चुके हैं जिसमें उनके द्वारा 7 सभासदों को अपने साथ कर बोर्ड का बहुमत पूरा कर सभी प्रस्तावों को पास करवाया जा रहा है.
क्या कहा सभासद गीता कुमाई ने
सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पालिकाध्यक्ष के निर्देशों पर तैयार किये गए एजेंडे में कई खामियां हैं. कई प्रस्ताव को दो-दो तीन-तीन बार लाया गया है जिस पर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी से सवाल-जवाब किया गया.
उन्होंने बताया कि पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है . पालिका बोर्ड बैठक में लाए गए प्रस्ताव अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार किए गए हैं जिसका वह पुरजोर तरीके से विरोध कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष वेंडर जोन के नाम पर गरीब और पटरी व्यापारियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जबकि जो दुकाने तैयार की जा रही हैं वो एक बड़े भ्रष्टाचार के तहत अपने खास लोगों को बेची जा रही हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सभासद गीता कुमाई ने कहा कि, वे वेंडर जोन बनाये जाने को लेकर सरकार ने नियम बना रखे हैं लेकिन पालिकाध्यक्ष अपनी हिटलशाही से सभी नियमों को दरकिनार करते हुए सडक किनारे अवैध दुकानों का निर्माण कर रहे है. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा बिना विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के विभिन्न जगहों पर निर्माण कराया जा रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हाल में किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास अनाधिकृत रूप से बनी 20 दुकानों को लेकर लगातार विवाद उत्पन्न हो रहा है. वहीं मौसोनिक लॉज बस स्टैंड पर बन रहे आवास और दुकानों को लेकर भी आपत्ति दर्ज की जा रही है .
सभासद गीता कुमाई ने कहा कि, वेंडर जोन के दुकानों को आवंटित करने के लिए कमेटी का गठन किया जाए, जिनकी देखरेख में वेडरों के लिये बनाई जा रही दुकानों का नियम के अनुसार आवंटन हो.
उन्होंने कहा कि मसूरी के बार्लोगंज में पालिका द्वारा जिम का निर्माण कराया गया है जिसपर पालिका अध्यक्ष ने कहा है कि जिम की सुविधा लोगों के लिये निशुल्क है लेकिन वहां पालिका अध्यक्ष के लोग जिम करने वाले लोगों से पैसा वसूल रहे हैं जो नियम अनुसार गलत है. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा नगरपालिका की सभी संपत्तियों को 20 से 30 साल तक की लीज पर दे रहे हैं लेकिन कर्मचारियों का ना तो वेतन बढ़ाया जा रहा है और ना ही उनको परमानेंट करने के लिए कोई कार्य योजना तैयार की जा रही है.
सभासद गीता कुमाई ने कहा कि, मसूरी माउंट रोड पर नगरपालिका के कैम्प कार्यालय को दोबारा तोड़कर 20 कमरों का गेस्ट हाउस करीब 20 करोड़ की लागत से बनाए जाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेज रहे हैं जिस पर उनके द्वारा आपत्ति दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि अभी 10 साल पहले ही मसूरी माउंट कैम्प कार्यालय का निर्माण कराया गया है.
उन्होंने कहा, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा लगातार हिटलर शाही अपनाकर अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब और आम जनता के साथ खेला जा रहा है जिसका जवाब उनको आने वाले समय में दिया जाएगा. वह किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य नहीं होने देंगे और अगर उनकी आवाज शासन प्रशासन नहीं सुनता तो उसके बाद वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी.
क्या कहा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने
पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि, पालिका में आयोजित बोर्ड बैठक काफी महत्वपूर्ण थी जिसमें मसूरी के विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य को बोर्ड में सर्वसम्मति से पास किया गया है .
उन्होंने बताया कि मसूरी झील को अगले 15 सालों के लिए लीज पर दिया जा रहा है. मसूरी झील आधुनिक तरीके से बनाई जाएगी जिसमें पर्यटकों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में भी नगर पालिका द्वारा स्वच्छता कर्मचारियों के माध्यम से सफाई करवाई जाएगी जिससें मसूरी और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके. उन्होंने कहा कि पालिका में सभी सभासदों को अपनी बात रखने का अधिकार है ऐसे में पालिका द्वारा बनाये जा रहे वेंडर जोन की दुकानों का आवंटन करने के लिए पूरी पारदर्शिता अपनाई जाए .
पालिका सदन में जमकर हंगामा
सभासद आरती अग्रवाल, मनीषा खरोला, नंदलाल सोनकर, सुधीर थपलियाल, जसोदा शर्मा, सरिता पवार और सरिता कोहली द्वारा उनके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को लेकर पालिका सदन में जमकर हंगामा किया गया.
उन्होंने कहा कि 4 साल का समय हो चुका है लेकिन उनके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को व्यवस्थित तरीके से संचालित नहीं किया जा रहा है. वही जो लाइटें लगाई भी जा रही हैं उनकी गुणवत्ता खराब है जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने पालिका अध्यक्ष से तत्काल स्ट्रीट लाइट का काम देख रही संस्था पर कार्रवाई करने की मांग की है.
UP Politics: शिवराज पाटिल के विवादित बयान पर बरसे BJP सांसद, कहा- इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा