Uttarakhand Politics: AAP नेता जोत सिंह बिष्ट ने धामी सरकार पर साधा निशाना, रोजगार के मुद्दे पर कही ये बात
Uttarakhand में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में लीपापोती कर रही है.
Jot Singh Bisht Slam BJP on Corruption: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब चुकी है. हर दिन भाजपा सरकार के अलग-अलग विभागों के भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं. सरकार द्वारा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के घोटालों की जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है. जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं पर यह सब मोहरे हैं.
आप ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि हर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने का मतलब साफ है कि इसमें किसी न किसी बड़े सियासतदान का हाथ है. बिना किसी बड़े संरक्षण के इस प्रकार के घोटाले किया जाना संभव नहीं है. सरकार लीपापोती कर के घोटाले में संलिप्त बड़े लोगो को बचा रही है. 2017 से लेकर अब तक अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई भर्तियों में लगातार घोटाले हो रहे हैं.
सरकार नहीं उठा रही है ठोस कदम
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पेपर लीक और अन्य गलतियों के कारण राज्य के बेरोजगार नौजवानों के सपनों को सरकार ने चकनाचूर कर दिया है. सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा और सरकार सोती रही यही कारण है कि आज अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष राजू ने आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
राजू का इस्तीफा राज्य सरकार के भ्रष्टाचार में संलिप्तता और गैरजिम्मेदारी का पुष्ट प्रमाण है. उन्होने कहा कि राज्य की भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी सरकार ने बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ऐसे में बीजेपी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्होने मांग की है कि नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Ayodhya घुमाने लाए पति ने पत्नी को मॉर्निंग वॉक के बहाने ट्रक के सामने दिया धक्का, ऐसे हुआ अरेस्ट