Mussoorie: मसूरी में शराबी युवक ने जनरल स्टोर में की चोरी, गल्ले से उड़ाई नगदी, पुलिस ने भेजा जेल
Uttarakhand News: मसूरी में जनरल स्टोर में एक नशेड़ी द्वारा गल्ले में रखी नकदी से हाथ साफ कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर उसे जेल भेज दिया है.
![Mussoorie: मसूरी में शराबी युवक ने जनरल स्टोर में की चोरी, गल्ले से उड़ाई नगदी, पुलिस ने भेजा जेल Mussoorie News Drunken youth blew cash from the general store police sent him to jail ANN Mussoorie: मसूरी में शराबी युवक ने जनरल स्टोर में की चोरी, गल्ले से उड़ाई नगदी, पुलिस ने भेजा जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/19fb2efe5c7d227ec8b2231e15cc18ab1664622449319448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mussoorie News: मसूरी पुलिस (Mussoorie Police) द्वारा 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को हुई चोरी का खुलासा कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मसूरी तिलक रोड पर एक जनरल स्टोर में एक नशेड़ी द्वारा गल्ले में रखी नकदी से हाथ साफ कर दिया गया. दुकानदार वीर सिंह कंडारी जब सुबह दुकान खोलने के लिये आया तो दुकान का ताला टूटा देख होश उड़ गये जिसकी सूचना वीर सिंह कंडारी द्वारा मसूरी पुलिस को दी गई.
क्या है पूरा मामला?
चोरी की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची और चोरी की जांच में जुट गई. मसूरी कोतवाल द्वारा एसएसआई गुमान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जिसमें एक युवक सुबह के समय शटर का ताला तोड़ते हुए नजर आया वहीं करीब 15 से 20 मिनट दुकान के अंदर रहा, जहां पर वह दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ कर चला गया. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की निशानदेही और मुखबीर की सुचना पर देर रात को चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.
युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोर नशेड़ी है और नशा खरीदनें को लेकर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में ऋषभ रस्तोगी मसूरी का रहने वाला है जिसे कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसको जेल भेज दिया गया है. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है जिसकी चपेट में कई नौजवान आ रहे हैं और यही कारण है कि यह नौजवान नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी कर रहे हैं.
उन्होंने मसूरी की जनता से आग्रह किया कि अपने आसपास नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें औऱ अपने घर, दुकानों और प्रतिष्ठानों के आसपास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं क्योंकि घटनाओं के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित होते हैं. जिससे घटनाओं का खुलासा हो पाता है, पुलिस टीम में मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह कांस्टेबल प्रदीप गिरी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)