Mussoorie Encroachment News: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) के पास विश्व पर्यटन स्थल केंपटी फॉल (Kempty Falls) जाने वाले मार्ग पर राजस्व विभाग की संपत्ति पर हुए अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नायब तहसीलदार साक्षी उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ अवैध निर्माण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
सड़क किनारे कब्जा कर अवैध निर्माण
बता दें कि मसूरी से केंपटी फॉल तक लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे कब्जा कर निर्माण किया गया है जिसको लेकर लगातार जिलाधिकारी टिहरी को शिकायत मिल रही थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम धनोल्टी को तत्काल सभी अवैध निर्माण को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए.
नायब तहसीलदार साक्षी उपाध्याय और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा पहले चरण में मसूरी संतुरा मंदिर से लेकर केंपटी फॉल तक अनाधिकृत कब्जे और निर्माण को चिंहित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा केंपटी फॉल के आसपास भी अत्यधिक अतिक्रमण और निर्माण हो गया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण को चिन्हित करने का काम पूरा कर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना प्रशासन की अनुमति के किसी प्रकार का कोई निर्माण अतिक्रमण न करें.
इसे भी पढ़ें: