Mussoorie News: अंकिता की हत्या को लेकर एनएसयूआई छात्र संघ का विरोध, आरोपी को फांसी देने की मांग की
मसूरी में एनएसयूआई छात्र संघ द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मसूरी एमपीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया. विरोध कर रहे छात्रों ने फांसी की मांग की है.
Mussoorie NSUI Protest: मसूरी में एनएसयूआई छात्र संघ द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मसूरी एमपीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है. भाजपा लगातार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है, लेकिन भाजपा के नेता ही बेटियों को कुचलने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के साथ जिस तरीके से भाजपा नेताओं ने दरिंदगी कर मौत के घाट उतारा है, उनको तत्काल फांसी की सजा दी जानी चाहिए. एनएसयूआई नेता प्रिंस पवार और मसूरी के एनएसयूआई शहर अध्यक्ष नवीन शाह ने कहा कि उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है. बेटियों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार के मंत्री और रिश्तेदार ही बेटियों का शोषण कर उनको मारने का काम कर रहे है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आरोपी के रिसोर्ट पर रात को बुलडोजर चलाने के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई है. जिससे कि घटनास्थल से सबूतों को मिटाया जा सके.
उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीति कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए और जब तक उनको फांसी नहीं दी जाएगी एनएसयूआई छात्र संघ लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता रहेगा.
क्या है मामला
मालूम हो कि अंकिता भंडारी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी. अंकिता भंडारी बीते पांच दिनों से लापता थी. लेकिन शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की उसकी हत्या हुई है. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है, जो बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें