Mussoorie News: मसूरी में टिहरी बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने का लोगों ने जमकर किया विरोध, टीम को बैरंग लौटना पड़ा वापस
Uttarakhand News: मसूरी नगर पालिका प्रशासन की टीम मसूरी टिहरी बस स्टैंड पर अनाधिकृत रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करने पहुंची तो लोगों ने टीम का घेराव कर जमकर विरोध किया.
Mussoorie News: मसूरी नगर पालिका प्रशासन की टीम अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी के नेतृत्व में मसूरी टिहरी बस स्टैंड पर अनाधिकृत रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करने पहुंची तो लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की टीम का घेराव कर जमकर विरोध किया. वहीं लोगों के भारी विरोध को देखते हुए नगरपालिका की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. नगर पालिका द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए मसूरी टिहरी बस स्टैंड पर अतिक्रमण को हटाने की का्र्रवाई शुरू की. जिसका स्थानीय जनप्रतिनिधि पुष्पा पडियार और नरेंद्र सिंह ने जमकर विरोध किया.
लोगों ने जमकर किया विरोध
उनका कहना है कि नगरपालिका का मसूरी टिहरी बस स्टैंड क्षेत्र से कुछ लेना-देना नहीं है और जिस जगह पर अतिक्रमण की बात नगरपालिका कर रही है. वह लोक निर्माण विभाग के अधीन आता है ऐसे में नगर पालिका प्रशासन गिने-चुने लोगों को निशाना बना रही है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शह पर मसूरी नगर पालिका की बेशकीमती जमीनों, हवाघरों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है परंतु उन पर नगर पालिका द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्योकि नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त है.
उन्होंने कहा कि लगातार पालिका प्रशासन और पालिका के जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन कुछ गरीब गिने-चुने लोगों को निशाना बनाकर अतिक्रमण हटाने के नाम पर वाहवाही लूटना चाह रही है. जो किसी भी हाल में नही होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण को हटाना है तो संपूर्ण मसूरी से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाए जिसका सभी लोग समर्थन करेंगे.
10 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश
मसूरी नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी ने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद की भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टिहरी बस स्टैंड के पास हो रहे अतिक्रमण को पालिका की टीम द्वारा चिन्हित किया गया है .अतिक्रमणकारियों को 10 दिनों के भीतर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गए है. वह 10 दिनों के बाद अगर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो पालिका प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया जाएगा. अन्य जगहों पर हो रहे अतिक्रमण को भी जल्द हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें:-
LPG Price Hike: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए यूपी के इन बड़े शहरों में क्या हैं दाम?