Mussoorie News: मसूरी-देहरादून मार्ग गलेगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने के बाद बंद हो गया है, जिससे मार्ग के दोनों और वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन रहीं है. मसूरी देहरादून गलेगी पावर हाउस के पास पहाड़ का ट्रीटमेंट ना होने के कारण लगातार हो रहे भूस्खलन से मार्ग पर मलबा आने से बंद होता रहता है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
2 घंटे की मशक्कत के बाद खोला गया मार्ग
भारी भूस्खलन होने के बाद भारी मात्रा में आए मलबा को हटाने में लोक निर्माण विभाग ने 2 जेसीबी लगाकर करीब 2 घंटे के बाद मार्ग को खोलकर यातायात के लिये सुचारू किया. वहीं देर रात को मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने की सूचना पर मसूरी एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल और नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मार्ग खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य का जायजा लिया.
पुलिसकर्मी और लोक निर्माण की टीम को किया गया तैनात
एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र में विद्युत सेवाएं बाधित थी जिस कारण सड़क से मलबे को हटाने में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में उनके द्वारा एसडीओ यूपीसीएल मसूरी को तत्काल निर्देश दिए गए, जिसके बाद विद्युत सेवा बहाल हो पाई. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास पत्थर और मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मी और लोक निर्माण की टीम को तैनात किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पहाड़ के ट्रीटमेंट करने की घोषणा की गईं थी परंतु अभी तक घोषणा जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रही है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.
Agra News: आजादी के 75 साल पूरे होने पर कैदियों में भी उत्साह, जेल के अंदर ही बना रहे हैं तिरंगा