Mussoorie News: मसूरी में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं मसूरी टिहरी बाईपास 707 ए राष्ट्रीय राजमार्ग लक्ष्मण पुरी के पास भूस्खलन होने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन के बाद प्रशासन द्वारा टिहरी बाइपास रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. वही छोटे वाहनों को भी खतरा हो सकता है.


तत्काल क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने के निर्देश 
मसूरी टिहरी बाईपास में भूस्खलन होने की सूचना मिलने पर मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन, मसूरी पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं जिला प्रशासन के कर्मचारी गोविंद सिंह नेगी, सतेंनद्र कुमार और होमगार्ड दर्शन बडोनीं द्वारा खुद सड़क किनारे पर पत्थर लगाए गए जिससे लोगों को क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में पता चल सके और किसी प्रकार की भी घटना को टाला जा सके. 


नायब तहसीलदार  भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि उनके द्वारा एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल को राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दे दी गई है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि तत्काल क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए. उन्होंने बताया कि मसूरी टिहरी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग लोगों द्वारा टिहरी और धनोल्टी आने जाने वालों के लिए प्रयोग किया जाता है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो सकता है जिससे सड़क को बंद करना पड़ सकता है.


लोगों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भी सुरक्षा की दृष्टि से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर क्षतिग्रस्त सडक का बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आता है तो यह मार्ग बड़े और छोटे वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. वहीं टिहरी धनोल्टी से मसूरी आने जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग पर भेजा जाएगा, जिससे कि उनको किसी प्रकार की दिक्कत न हो.


ये भी पढ़ें:-


Rashtrapatni Remark: अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर CM योगी ने बोला हमला, कहा- अपनी गलती से मुकर रही कांग्रेस


Hardoi News: हरदोई में स्वास्थ्य विभाग को तीन महीने में लगा छह करोड़ का चूना, एंबुलेंस कंपनी ने तैयार की फर्जी रिपोर्ट