Mussoorie News: कई सालों से नहीं हुई है मसूरी झील की सफाई, स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी भारी आक्रोश
Mussoorie Lake: पहाड़ों की रानी मसूरी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मसूरी झील का हाल बदहाल है मसूरी झील के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं झील का पानी भी काफी गंदा हो गया है.

Mussoorie Lake: पहाड़ों की रानी मसूरी (Queen of Hills Mussoorie) के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मसूरी झील (Mussoorie Lake) का हाल बदहाल है मसूरी झील के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं झील का पानी भी काफी गंदा हो गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के कीटाणु (germs) पनप रहे हैं. इस गंदगी के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य को भारी नुकसान हो सकता है.
पर्यटकों को हो रही है परेशानी
आपको बता दें कि पर्यटन स्थल मसूरी झील का रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद के साथ झील का ठेकेदार की है लेकिन ना तो झील की साफ सफाई हो रही है और ना ही आसपास फैली गंदगी को लेकर ठेकेदार ध्यान दे रहा है इसके अलावा नगर पालिका प्रशासन से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है. दरअसल, मसूरी झील में रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन मसूरी झील में व्याप्त गंदगी और बदबू से प्रर्यटको को काफी परेशानी हो रही है.
कई सालों से नहीं हुई है सफाई
स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश रावत ने बताया कि नगर पालिका द्वारा हर साल झील की सफाई की जानी चाहिए थी परंतु दुर्भाग्यवश पिछले 4 से 5 सालों से झील की सफाई नहीं हुई है जिससे पानी के साथ झील में गंदगी का अंबार लगा हुआ है पानी काला हो चुका है और अब बदबू भी आने लगी है. झील में वोटिंग करते हुए पर्यटक झील का आनंद लेते हैं वहीं कई बार झील का पानी भी पी लेते हैं जिससे उनको गंभीर बीमारी होने की संभावना है झील और आसपास की सफाई लगातार होनी चाहिए और ऐसे में नगर पालिका प्रशासन के साथ ठेकेदार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए.
सफाई पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि मसूरी नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान आने की बात कर रही है परंतु ऐतिहासिक पर्यटक स्थल मसूरी झील के साथ ही कई क्षेत्रों में गंदगी देखा देखा जा सकता है. लोगों ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन और साफ सफाई कर रही संस्थाएं इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं कुछ संस्थाएं स्वच्छता के बारे में बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं परंतु धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
