Mussoorie News: मसूरी में बड़े मोड़ के पास सनी लॉज कॉटेज पर भूस्खलन होने के बाद निर्माणाधीन होटल का पुश्ता गिरने से उसके नीचे एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया हैं लोगों ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई.जिसमें एक बच्ची भी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि बड़े होटल का निर्माण किया जा रहा था जिसको लेकर होटल स्वामी द्वारा निर्माणधीन होटल के निचले हिस्से में पुश्ता लगाया गया था जो देर रात को अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कई मकान टूटे पुश्ते की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित सलमा ने बताया कि होटल स्वामी द्वारा पुश्ते का निर्माण कराया गया है जिसकी घटिया गुणवत्ता को लेकर उनके द्वारा कई बार सवाल उठाए गए. परंतु होटल स्वामी और ठेकेदार ने उनकी एक न सुनी और देर रात को अचानक पुश्ते का बड़ा भाग गिरकर उनके घर पर जा गिरा, जिससे उनका घर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उनकी बच्ची भी चोटिल हो गई है. उन्होने बतायाा कि उन्होने अपनी और परिवार के सदस्यों की जान बड़ी मुश्किल से भाग कर बचाई है.
पुश्ते का एक और बड़ा भाग कभी भी उनके घर पर गिर सकता है, ऐसे में उनकी जान को खतरा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि होटल स्वामी पर कार्रवाई की जाए, उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर उचित मुआवजा दिया जाए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल और तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भूस्खलन के बाद पुश्ते के टूटने के बाद हुए नुकसान का जायजा लिया .
अनाधिकृत निर्माण पाए जाने पर होगी सीलिंग की कार्रवाई
एसडीएम मसूरी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को तत्काल निर्माणाधीन होटल की जांच कर अनाधिकृत निर्माण पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल सरकार द्वारा आपदा के तहत दी जाने वाली राहत राशि और अन्य जरूरी खाने पीने का सामान दिया जा रहा है. वह पीडित परिवार को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-