Mussoorie Weather Update: मसूरी में लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत, बारिश होने से तापमान में आई गिरावट
Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी में रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. मसूरी में हल्की बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मसूरी का मौसम सुहावना हो गया.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी में रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. मसूरी में हल्की बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मसूरी का मौसम सुहावना हो गया. मसूरी में मौजूद पर्यटक मसूरी कूल मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. मसूरी के आसपास के पर्यटक स्थल धनोल्टी, केंपटी फॉल, बुरांसखंडा, लाल टिब्बा में बारिश होने के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया जिसका लगातार पर्यटक लुफ्त उठा रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों निचले इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे बचने के लिये लोगों द्वारा पहाडी क्षेत्रों का रूख किया गया जा रहा है. ऐसे में मसूरी में अचानक बारिश के बाद तापमान में गिरावट के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है मसूरी में बदलते मौसम का देश विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग के विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को पहाड़ और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य में कई क्षेत्रो में ओलावृष्टि और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की आशंका है इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 23 और 24 मई को देहरादून टिहरी उत्तरकाशी बागेश्वर पौड़ी गढ़वाल नैनीताल में बारिश हो सकती है चार धाम यात्रा को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए दे दिए गए हैं जिससे कि अगर किसी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल मदद की जा सके.
ये भी पढ़ें-