Mussoorie News: मसूरी (Mussoorie) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मसूरी मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मसूरी विधानसभा के प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष रतन चौहान ने शिरकत की. इस मौके पर 2023 में नगर पालिका और निगमों के चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. जिला उपाध्यक्ष रतन चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2023 और 24 के चुनाव के लिए तैयारी करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के लिए 400 दिन शेष रह गए हैं, 400 दिन में 400 सीटों का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के चुनाव की तैयारी कर रही है.


बीजेपी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है और यही कारण है कि आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में बन गई है. उन्होंने कहा कि 2023 में नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और मसूरी नगर पालिका की सभी 13 सभासदों और नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव को भारी मतों से जनता के सहयोग से जीतेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार की जनता के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.


बीजेपी की रीति नीति को जनता तक पहुंचाएं मोहन पेटवाल
इस मौके पर पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी लोग बीजेपी को आगे बढ़ाने का काम करें. वहीं 2023 और 24 का लक्ष्य सामने रखकर प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को जनता तक पहुंचाएं जिससे कि 2023 और 24 में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत हासिल कर सके.


Global Investors Summit 2023: देश की प्रमुख नदियों पर रखे जाएंगे पवेलियन के नाम, जानें- किस नदी के नाम पर होगा कौन सा स्टॉल?


मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह नहीं मिल पाएगी उनको वह उतनी ही तवज्जो देंगे जितनी एक पदाधिकारी को दी जाती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और ऐसे में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका का 2023 का चुनाव बीजेपी का है और 2023 में होने वाले चुनाव में जनता के सहयोग से बीजेपी 13 वार्डों और अध्यक्ष पद पर कमल का फूल खिलेगा.