Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) में माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. माल रोड पर चल रहे वाहनों की वजह से काम में दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक दी गई है और बैरियर लगा दिए गए हैं, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
शनिवार सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैरियर होने की वजह से वाहनों को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है और ना ही जाने दिया जा रहा है. जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हुई, कई बच्चों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ा. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है वहीं आवश्यक सेवाओं को भी माल रोड में नहीं जाने दिया जा रहा है.
स्थानीय लोगों को हो रही है खासी परेशानी
इस मामले पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सुबह के समय माल रोड पर किसी प्रकार का कार्य निर्माण कार्य नहीं चल रहा था, लेकिन सड़क को सुबह से ही बंद कर दिया गया, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर पुनर्निर्माण सौंदर्यीकरण कार्य होना चाहिए, लेकिन इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए. अधिकारी अपनी मर्जी से बिना सोचे समझे निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह स्कूल और ऑफिस जाने के समय माल रोड के बैरियरों को खोल देना चाहिए. जब काम नहीं चल रहा है तो बैरियर लगाने का क्या मतलब है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां पर पुनर्निर्माण कार्यों में हो रही देरी और अधिकारियों के आपस में सामंजस्य न होने की वजह से लोगों में भारी गुस्सा है. पर्यटन सीजन शुरू हो गया है, लेकिन ये रास्ता अब भी बेहद खराब है. इस काम को और बेहतर व नियोजित तरीके से कराया जा सकता है लेकिन प्रशासन यहां पूरी तरह से फेल है.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला