Mussoorie: एसडीएम मसूरी ने मॉल रोड का किया निरीक्षण, अधिकारियों और ठेकेदार को लगाई फटकार
Mussoorie News: मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल लाइन डालने का काम किया जा रहा है. पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों और सड़क किनारे मलवा छोड़ने पर एसडीएम मसूरी ने नाराजगी जताई है.
SDM Mussoorie Naresh Durgapal: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों 144 करोड़ रुपए की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल लाइन डालने का काम किया जा रहा है. वहीं मॉल रोड पर भी पिछले कई समय से पेयजल लाइन डालने को लेकर सड़कों को खोदा गया है. पाइप लाइन डालकर क्षतिग्रस्त सड़कों के साथ सड़क किनारे मलवा छोड़ दिया गया है. इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल द्वारा माल रोड का स्थलीय निरीक्षण कर जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदार को तत्काल माल रोड पर एकत्रित किए गए मलबे और सड़क के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम मसूरी द्वारा अव्यवस्थित तरीके से माल रोड पर पाइप लाइन डालने के कार्यों को लेकर जल निगम के अधिकारियों के साथ ठेकेदार को भी जमकर फटकार लगाई है.
माल रोड के दुकानदारों को भी हो रही परेशानी
उन्होंने कहा कि माल रोड मसूरी का मुख्य पर्यटक स्थल है जहां पर पर्यटक पैदल घूमना पसंद करते हैं. ऐसे में माल रोड को अव्यवस्थित तरीके से खोदकर पेयजल लाइनें डाली गई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माल रोड के दुकानदारों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द ठेकेदार के सहयोग से माल रोड से मलबे को हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पेयजल लाइनों के डालने के तुरंत बाद सड़कों को ठीक किया जाये. कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अवैध निर्माण मिला तो होगी सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को माल रोड के बचे हुए क्षेत्र में पेयजल लाइनों को तत्काल डालने के लिये दिन रात काम करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि 20 मार्च तक क्षतिग्रस्त माल रोड को पूर्ण रूप से ठीक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी के कई क्षेत्रों में पहाड़ों को काटकर निर्माण करने की शिकायत मिल रही है. इसको लेकर उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता को फोन पर निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी अवैध स्थलों को चिन्हित किया जाए. वह स्वयं इन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अगर अवैध निर्माण पाया गया तो उनकी सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इन सभी मामले में होगी कार्रवाई
एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने कहा कि मसूरी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है. ऐसे में कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए इस प्राकृतिक सौंदर्य का स्वरूप बिगाड़ने में लगे हुए हैं. जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ों को काटकर हो रहे खनन भी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन सभी मामले को लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election: कांग्रेस की सरकार बनी तो कौन होगा मुख्यमंत्री? प्रीतम सिंह ने किया ये दावा