Mussoorie Student Union Election: एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में कौन मारेगा बाजी? कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई गिनती
Uttarakhand News: मसूरी में इससे पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष ने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी के प्रत्याशी को 3 वोट से हराकर जीत हासिल की थी. पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी.
Mussoorie Student Union Elections: मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव का मतदान सुबह 9 बजे शुरू हो गया. छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं कॉलेज में कोरोना काल के बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र वोटरों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. मसूरी एमपीजी कॉलेज में 896 वोटर हैं, जो अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं अलग-अलग पदों के लिए 20 प्रत्याशी मैदान पर हैं. मसूरी में इससे पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष ने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी के प्रत्याशी को 3 वोट से हराकर जीत हासिल की थी. वहीं विभिन्न पदों पर एनएसयूआई और एबीवीपी अपनी अपनी जीत का दम भर रहे हैं. तीसरे विकल्प के रूप में जौनपुर ग्रुप द्वारा इस बार पूरे पैनल पर अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं. वहीं मसूरी छात्र संगठन द्वारा महासचिव पद पर अपना प्रत्याशी उतारा गया है.
3 बजे से मतगणना शुरू
मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पवार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की गई है. वही लिंगदोह समिति की सिफारिशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोपहर 1:30 बजे तक मतदान किए जाएंगे, वहीं 3 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. देर शाम तक सभी सीटों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और अध्यक्ष पद शपथ ग्रहण परिणाम आने के बाद करा दी जाएगी.
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल कॉलेज परिसर में तैनात किये गए हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर उनके द्वारा पहले ही छात्र नेताओं से बात की गई. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. अल्मोड़ा छात्र संघ चुनाव में कुल 6400 के सापेक्ष 2955 ने मतदान किया है. कुल 47 फीसदी मतदान हुआ है, जिसके परिणाम देर शाम तक आएंगे.
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का मतदान खत्म हो गया. यहां 11266 में से 4612 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. यहां कुल 40.94 फीसदी वोटिंग हुई. अब कुछ देर के बाद यहां वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. चुनाव के दौरान यहां हल्की-फुल्की झड़प जरूर हुई, लेकिन कोई बड़ा बवाल नहीं हुआ.