Mussoorie Sub-District Hospital: मसूरी उप-जिला चिकित्सालय में एएनएम (ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी) ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्भवती महिलाओं के साथ दुधमुंहे बच्चों के टीकाकरण में भारी परेशानियां हो रही है. मसूरी उप-जिला चिकित्सालय में मसूरी के आसपास के क्षेत्रों के दर्जनो गांव के लोग मसूरी अस्पताल पर निर्भर हैं. ऐसे में मसूरी उप जिला चिकित्सालय में 6 महीने पहले एएनएम रिटायर हो गई चुकी हैं. जिसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा अस्थाई रूप से मसूरी में हर सप्ताह के बुधवार एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है. परंतु पिछले 2 सप्ताह से एएनएम गायब है. जिस वजह से महिलाओं के साथ बच्चों के टीकाकरण में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


लोगों को नहीं मिल पा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा


लोगों ने बताया कि मसूरी उप-जिला चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एएनएम नहीं है जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है. मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में एएनएम ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी उप-जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह से मसूरी उप जिला चिकित्सालय में एएनएम की परमानेंट नियुक्ति किए जाने की मांग की गई है. वहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की हमेशा से प्राथमिकता रही है कि मसूरी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. जिसके लिए वो लगातार काम कर रहे हैं.


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का आरोप- 'पहले की सरकारों में थानों पर पीड़ितों की जगह अपराधियों की सुनी जाती थी'


चिकित्सालय के कार्यवाहक सीएमएस ने दी जानकारी


मसूरी उप-जिला चिकित्सालय के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. मीता श्रीवास्तव ने बताया कि 6 महीने पूर्व एएनएम रिटायर हो गई थी. जिसके बाद यहां पर अस्पताल में एएनएम की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एएनएम की स्थाई नियुक्ति को लेकर उनके द्वारा कई बार अधिकारियों को कहा गया है परंतु अभी तक कुछ नहीं हुआ है. अस्पताल में प्रसव सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर खोला जाना जरूरी है और उसको लेकर भी अधिकारियों से लगातार मांग की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- वाराणसी में ममता बनर्जी को दिखाए गए काले झंडे, बीजेपी पर भड़के