Mussoorie-Tihri Bypass Road: मसूरी टिहरी बाईपास रोड फर क्लब के पास एक ट्रक खराब होने के कारण सड़क के दोनों और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तरकाशी-टिहरी धनोल्टी-चम्बा-मसूरी-टिहरी बाइपास रोड से आने जाने वाले लोगों को करीब 2 से 3 घंटे सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा. मसूरी पुलिस की टीम एसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मैकेनिक की मदद से ट्रक को ठीक करा कर बड़ी मुश्किलों से यातायात को सुचारू किया गया.


बड़ी मुश्किलों से यातायात को सुचारू किया गया


वहीं कई गाड़ियों को पुलिस द्वारा धक्का लगा लगाकर सड़क के किनारे किया गया जिससे कि यातायात को सुचारू किया जा सके. एसआई  विनय शर्मा ने बताया कि सुबह के समय एक ट्रक मसूरी टिहरी बाइपास फर कलब के पास सड़क के बीचो बीच खराब हो गया था जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. ट्रक को हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी बुलानी पड़ी परंतु मकैनिक के द्वारा ट्रक को करीब 2 से 3 घंटे के बाद ठीक कर चालू किया गया.


Champwat Bypolls: चंपावत उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नामांकन, 31 मई को होगी वोटिंग


वाहन खराब होने से लग जाता है जाम


जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया वहीं कई गाड़ियां सड़क पर फंस गई थी. जिसको पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से धक्का लगा कर सड़क किनारे कर यातायात को व्यवस्थित किया गया. उन्होंने कहा कि चढ़ाई काफी होने के कारण कई बड़े वाहन यहां पर खराब हो जाते हैं जिस कारण अक्सर जाम लग जाता है जिसको लेकर मसूरी टिहरी बाइपास पर पुलिस के कर्मियों को तैनात किया गया है.


Kedarnath Yatra के पड़ावों में चरमराने लगीं व्यवस्थाएं, इस वजह से रुकने को तैयार नहीं यात्री, टेंशन में व्यापारी