Mussoorie News: मसूरी-टिहरी नेशनल हाईवे (Mussoorie-Tehri National Highway) देर रात भारी भूस्खलन होने के बाद करीब 6 घंटे के लिए बंद रहा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सुबह तक नेशनल हाईवे के अधिकारियों के द्वारा सड़क को खुलवाने को लेकर कोई कार्रवाई न करने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान द्वारा तत्काल नेशनल हाईवे के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए को खोलने के लिए निर्देश दिए गए. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे को हटाकर करीब 5 घंटे यातायात को सुचारू किया गया.
सड़क के खस्ताहाल को लेकर लोगों में भारी आक्रोश
बता दें कि पहले भी सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यह मार्ग मसूरी से टिहरी, धनोल्टी, उत्तरकाशी से आने जाने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है. ऐसे में सड़क के खस्ताहाल को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क का निर्माण नहीं किया जाता तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
यह भी पढ़ें:- आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी
अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से जेसीबी के माध्यम से रोड पर आए मलबे को हटवाया गया है और यातायात को सुचारू किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर भी उनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाजत