Mussoorie Crime News: मसूरी में जॉर्ज एवरेस्ट के पास जंगल में 32 साल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुनील पुत्र संतराम निवासी जार्ज एवरेस्ट मसूरी कल शाम को जॉर्ज एवरेस्ट में अभी दुकान से काम करने के बाद घर के लिए निकला था. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा था.
जब सुनील सुबह दुकान पर नहीं पहुंचा तो उसका भतीजा उसके घर देखने गया तो घर बंद था, जिसके बाद वह वापस जॉर्ज एवरेस्ट पर अपनी दुकान पर चला गया. वहीं, उसने अपने परिजनों को बताया कि उसके चाचा सुनील पर नहीं आये हैं. उनका फोन भी बंद जा रहा है, जिसके बाद परिजनों ने सुनील को ढूंढने की कोशिश की गई तो घर के पास जंगलों में सुनील पत्थरों के बीच फंसा हुआ था और उसका गला चाकू से काटा हुआ था. वहां चाकू भी बरामद हुआ है. सुनील का गला काफी बेरहमी से कटा हुआ था.
सुनील के भतीजे ने दी ये जानकारी
सुनील के भतीजे ने बताया कि सुनील कुछ दिनों से काफी परेशान था और लगातार उसके पत्नी जो वर्तमान में विकासनगर रहती है, उसके साथ कुछ कहा सुनी चल रही थी. जिस कारण वह अक्सर परेशान रहता था. लेकिन उन्होंने बताया कि सुनील किसी भी हाल में आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या की गई है. सुनील के पिता संतराम ने बताया कि अपने गांव रहते हैं और सुनील 15-20 दिन पहले उनसे मिलने के लिए आया था और अपनी पत्नी के साथ हो रहे विवाद को लेकर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि उनका बेटा काफी हिम्मतवाला था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि जिस बेरहमी से उनके बेटे का गला कटा हुआ है, उससे साफ है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
मसूरी कोतवाल मसूरी गिरीश चंद शर्मा ने कही ये बात
मसूरी कोतवाल मसूरी गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. जिस चाकू से मृतक का गला काटा गया है उस चाकू को भी बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले को हत्या की संभावना से देख रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के फोन कॉल की डिटेल भी निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election: चार चरणों के बाद Smriti Irani का Amethi में बड़ा दावा, जीत को लेकर कही ये बात