Mussoorie Bus Accident: मसूरी में छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरी, हादसे में 5 स्टूडेंट्स समेत 7 घायल
मसूरी में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 5 छात्र और दो शिक्षक घायल हो गए.
![Mussoorie Bus Accident: मसूरी में छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरी, हादसे में 5 स्टूडेंट्स समेत 7 घायल Mussoorie, the bus fell uncontrollably from one road to another, 5 students and 2 teachers injured in the accident ANN Mussoorie Bus Accident: मसूरी में छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरी, हादसे में 5 स्टूडेंट्स समेत 7 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/7f0220e94c359a9972e21d0066cb2562_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mussoorie News: देहरादून मार्ग पद्मिनी निवास के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई. गौरतलब है कि दुर्घटना के समय बस में 30 छात्र और 3 शिक्षक सहित बस का कंडक्टर और ड्राइवर सवार थे. जिसमें से 2 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को बस से रेस्क्यू कर लिया गया है और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस के गिरने के तुरंत बाद सभी लोग घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि बस एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी है. बस में फंसे बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे जिसके बाद बसों के शीशे तोड़कर लोगो को रेस्क्यू किया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने सभी छात्रों का हालचाल जाना और उनके खाने-रहने की व्यवस्था भी की गई.
एसडीएम मसूरी ने क्या कहा?
एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि घटना काफी बड़ी हो सकती थी पर गनीमत रही कि बस एक सड़क से दूसरी सड़क के पैराफिट पर जाकर टकरा के रुक गई. उन्होंने कहा कि पूरी घटना में 7 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 5 छात्र और 2 शिक्षक हैं. सभी का इलाज मसूरी के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. वही दो लोगों को देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि बाकी बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है. बस को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में घटना की रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी और पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जा सकती है. अगर जांच में बस संचालको की लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
दुर्घटना में घायल हुए छात्र एसजी इंजीनियरिंग कालेज में पढते है
वहीं मसूरी पुलिस एसआई सुमेर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी को रेस्क्यू किया गया. करीब 7 घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया है. बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना की जांच की जा रही है. हादसे में घायल होने वालों में प्रणव कुमार राठी उम्र 20, वारिशा उम्र 21,मनोज जैन 21, स्मृति माथुर 19, आर्यमन 20, आर्यन शर्मा 20, संगीता अग्रवाल उम्र 50 साल हैं. इनमें से संगीता अग्रवाल और प्रणव कुमार को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उन्होने कहा कि सभी लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. वह एसजी इंजीनियरिंग कालेज में पढते हैं.
मसूरी घूमने आए थे छात्र
स्कूल के शिक्षक डा. तोप सिंह जी पुंडीर ने बताया कि छात्रों ने मसूरी भ्रमण के लिए एसी बस बुक कराई थी परन्तु अचानक एसी बस में कुछ तकनीकी दिक्कतें आने के कारण दूसरी बस बाहदराबाद से भेजी गई थी. परन्तु बस काफी पुरानी और खस्ताहाल थी जिसको लेकर छात्रों और उनके द्वारा भी एतराज किया गया था.
उन्होंने कहा कि मसूरी और कैम्पटी घूमने के बाद करीब 9 बजे सभी लोग वापस जाने के लिये तैयार हुए थे. जिसमें से 5 छात्रों को छोड़कर सभी बच्चे और शिक्षक बस में बैठ गए और वह खुद सडक पर खडे होकर अन्य बच्चों का इंतजार करने लगा. ऐसे में जाम लगने के कारण बस चालक चौडी जगह पर बस को पार्क करने के लिये चला ही था कि 200 मीटर आगे जाकर बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर पलट गई जिससे दो शिक्षक और पांच बच्चे घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दे दी गई है. बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
एक शिक्षक और एक छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉ खजान सिंह चौहान ने कहा कि अस्पताल में 2 शिक्षक और 5 छात्रों को लाया गया था जिसमें से एक शिक्षक और एक छात्र को गंभीर चोट लगी है जिनको देहरादून हायर सेंटर सेट रेफर किया जा रहा है वहीं 5 छात्रों का अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है सभी लोग खतरे से बाहर है .
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)