Tiranga Yatra: मसूरी में निकाली गई ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, आईटीबीपी के जवानों के साथ बच्चे-बूढ़ों ने लिया भाग
Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी में प्रशासन द्वारा स्कूली छात्रों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला. इस यात्रा में आईटीबीपी के जवानों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया.
Uttarakhand News: मसूरी में प्रशासन द्वारा स्थानीय अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्कूलों के छात्रों ,सामाजिक संस्थाओं और नगर पालिका परिषद के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा तिरंगा यात्रा को मसूरी के स्थित सर्वे ग्राउंड से तिरंगा दिखाकर रवाना किया गया. मंत्री गणेश जोशी भी रैली के साथ पैदल तिरंगा लिए मसूरी घंटाघर से होते हुए माल रोड शहीद स्थल अंबेडकर चौक होते हुए गांधी चौक तक पहुंचे.
स्कुली छात्र-छात्राओं ने निकाला तिरंगा यात्रा
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करते हुए, अपने हाथ तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष करते हुए नजर आए. तिरंगा यात्रा में मसूरी के अमेरिकन वुडस्टॉक स्कूल द्वारा प्रतिभाग किया गया. मसूरी के ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारत माता के गीतों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोगों में देश प्रेम की भावना को जगाया. तिरंगा यात्रा के दौरान मसूरी का प्रत्येक व्यक्ति और विभिन्न प्रदेशों से आए पर्यटक देश भक्ति में डूब गए और छोटे बडे प्रतिष्ठानों में तिरंगा लहराता हुए नजर आए. मसूरी के गांधी चौक पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों द्वारा बैंड की धुन से तिरंगा यात्रा का अभिवादन किया गया.
तिरंगा लगाने के लिए किया गया जागरूक
एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि मसूरी में निकाली गई तिरंगा यात्रा के तहत सभी लोगों को तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया गया. इस रैली में सभी स्थानीय हिंदी और अग्रेजी स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों, बच्चे बूढ़े और जवान ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस हर घर तिरंगा महा अभियान में सभी लोग भाग लेंगे और सब अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए भी विशेष नियम बनाए गए हैं.जिससे कि राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी तरीके से अपमान ना हो.
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कमांडेंट सोबन सिंह राणा ने क्या कहा?
मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कमांडेंट सोबन सिंह राणा ने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस पिछले एक सप्ताह से लगातार हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिसको लेकर पिछले दिनों बल द्वारा 72 फीट का ऊंचा तिरंगा मसूरी हाथीपांव रोड नाग मंदिर पर लहराया गया है. उसके बाद साइकिल और मोटर बाइक रैली से तिरंगा यात्रा निकालकर घर-घर तिरंगा लगाए जाने के लिए प्रेरित किया है. स्कूली बच्चों के साथ भी संवाद स्थापित कर तिरंगा और आजादी के महत्व को बताने का काम किया है. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में स्थानीय जनता और स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों ने बढचढ कर शिरकत की उन्होंने सभी से देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर उसको धूमधाम के साथ मनाने का आह्वान किया.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्या कहा?
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरा देश एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में उत्तराखंड में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा हर धर तिंरगा की शुरुआत की गई. वह मसूरी में विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा को मसूरी के हिंदी और इंग्लिश माध्यम के स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ आम आदमी अपनी सहभागिता निभा आ रहा है. जो इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से हर धर तिरंगा लगाने की अपील की थी उसमें सभी लोग बढचढ हिस्सा ले रहे हैं. जिससे की पूरा देश तिरंगामय हो गया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे आजादी के दीवाने जब आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे तब उनके हाथ में तिरंगा होता था. आज उनके बलिदानों और स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत ही देश को आजादी मिली है. आज उसी जज्बे को जगाने की दोबारा जरूरत है. जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कल जब तिरंगा का अभियान शुरू होगा तो पूरा देश में हर धर पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आयेगा. कांग्रेस भारत जोड़ो का नारा दे रही है जबकि देश के तीन टुकड़े करने वाले कांग्रेस ही है. जिसने भारत के टुकडे कर पाकिस्तान और बांग्लादेश का निर्माण कराया. भारतीय जनता पार्टी लोगों को जोड़ती है और सामाजिक समरसता की बात करती है.