Mussoorie: जल्द शुरु होने वाला है पर्यटन सीजन, जिलाधिकारी ने मसूरी में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
Mussoorie: माल रोड के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी सोनिका सिंह समय-समय पर कार्यों की समीक्षा कर रही है. अप्रैल अंत तक माल रोड की सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए गए है
Mussoorie: माल रोड पर चल रहे सौंदर्यीकरण(Beautification) और पुनर्निर्माण के कार्य में हो रही देरी को लेकर जहां मसूरी(Mussoorie) के लोगों में आक्रोश है, वहीं पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि मालरोड(Mall road) में चल रहे निर्माण कार्यो के चलते पर्यटन सीजन प्रभावित हो सकता है. जबकि जिला प्रशासन मालरोड के पुनर्निर्माण के कार्यो को अप्रैल माह के अंत तक पूरा कराये जाने को लेकर लगातार काम कर रहा है. माल रोड के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण(beautyfication) को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी सोनिका सिंह समय-समय पर कार्यों की समीक्षा कर रही है.
शुक्रवार को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने करीब 2 किलोमीटर की माल रोड का पैदल निरीक्षण किया. वहीं अधिकारियों को अप्रैल अंत तक माल रोड की सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने बताया है कि "मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण के कार्य को लेकर सड़क को स्क्रैप कर दिया गया है. वही सर्विस लाइन डालने का कार्य भी 90 प्रतिशत पूरा हो गया है." उन्होने आगे कहा कि निरीक्षण के द्वौरान देखा गया कि मालरोड पर कई जगह मलवो का ढे़र लगा हुआ है, जिसको तत्काल प्रभा से हटाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया गया है." उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल अंत तक मसूरी माल रोड कि सड़क को तैयार कर दिया जाएगा, वहीं सौंदर्यीकरण का काम सीजन में जारी रहेगा. मालरोड की सड़क किनारे लगने वाले कोबलस्टोन का कार्य शुरू हो चुका है. पूर्व में लाये गए कोबलस्टोन की गुणवत्ता ठीक ना होने के कारण उनको रिजेक्ट कर के नए कोबलस्टोन मंगाए गए हैं.
अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को माल रोड पर झूलती तारों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी टेलीफोन आपरेटर और केबल ऑपरेटर अपनी-अपनी तारे सर्विस लाइन में डालें. सड़क के ऊपर किसी भी प्रकार की तारे नहीं होनी चाहिए. उन्होने लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण को मालरोड में बलेक स्पोट पर सुरक्षा पट लगाये जाने के निर्देश दिये गए। उन्होंने मसूरी सीओ अनिल जोशी को मसूरी में पुलिसिंग को बेहतर किए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अतिरिक्त पीआरडी के जवान मसूरी पुलिस को दिए गए हैं, जिससे कि यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में मदद मिल सके. उन्होंने बताया कि बेवजह माल रोड पर वाहनों की आवाजाही को रोका जाने को लेकर मालरोड के दोनो बैरियरों से वाहनों को प्रवेश ना करने के निर्देश दिये, जिससे कि माल रोड के पुनर्निर्माण सुंदरीकरण का काम बेहतर तरीके से किया जा सके. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काम में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.
सौंदर्यकरण का कार्य सभी विभागों के लिये चुनौती
उन्होंने बताया कि मालरोड में हुए हादसे की जांच की जा रही है. मालूम हो कि सड़क नीचे कैंटीलेवर पर अधिक भार पड़ने के कारण डपंर अनियत्रिंत होकर गिर गया, जिससे घटना घटित हुई थी. उन्होने कहा कि मालरोड के पुननिर्माण और सौंदर्यकरण के कार्यों को समय से पूरा करना सभी विभागों के लिये चुनौती है परन्तु बेहतर कार्य योजना और आपसी समांजस्य होने पर मालरोड में हो रहे कार्यो को तय समय पर पूरा किया जा सकेगा. आने वाले कुछ दिनों में मालरोड र्प्यटकों के साथ स्थानीय लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बनेगी.
ये भी पढ़ें: Mussoorie: मसूरी में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, तत्काल अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश