Mussoorie News: मसूरी में लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग लगातार काम कर रहा है. जिसको लेकर मसूरी में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और गाड़ियों के खिलाफ परिवहन विभाग के जवानों द्वारा एआरटीओ राजेंद्र विराटिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस मौके पर कई दर्जनों स्कूटी और चार पहिया वाहन भी सीज किए गए.
आरटीओ राजेंद्र विराटिया ने बताया कि मसूरी में लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी कि सड़क किनारे स्कूटियों और चार पहिया वाहनों के अनाधिकृत रूप से खड़े होने पर मसूरी में कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिस पर मसूरी नगर पालिका परिषद, मसूरी पुलिस और परिवहन विभाग की सयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि मसूरी पिक्चर पैलेस, अपर मालोड, स्प्रिंग रोड व गांधी चौक पर सड़क किनारे खड़े स्कूटीयों को जब्त कर सीज किया गया है वहीं चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गई.
क्या बोले आरटीओ राजेंद्र विराटिया
राजेंद्र विराटिया ने कहा कि सड़क किनारे वहानों की पार्किंग की अनुमति नहीं है परंतु देखा जा रहा है कि कई स्कूटी संचालक अपनी टैक्सी स्कूटी सड़क किनारे खड़े कर देते हैं जिससे जाम लगता है. उन्होंने कहा कि अपर माल रोड पर कई टैक्सी चालकों द्वारा भी सड़क किनारे अपनी टैक्सी खड़ी कर रखी थी जिनके चालान किये गये. उन्होंने कहा कि मसूरी में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाने को लेकर लगातार पुलिस परिवहन विभाग और जिला प्रशासन काम कर रहा है परंतु बिना जन सहभागिता के कोई भी प्लान सफल नहीं होता है उन्होंने जनता से अपील करी है कि सड़क किनारे अपने वाहन और स्कूटीयां पार्क ना करें.
नियम के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
राजेंद्र विराटिया ने मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिये कि मसूरी में मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद दोपहिया वाहनों में दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इसको लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग समय-समय पर विभिन्न माध्यम से रोड सेफ्टी और यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाता रहता है. जिससे कि लोग और युवा पीढ़ी यातायात के नियमों के बारे में जागरूक हो सके.
ये भी पढ़ें: Meerut News: नीट के छात्रों को बिना अनुमति रैली निकालना पड़ा महंगा, पुलिस ने लगाया 40 हजार का जुर्माना