Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) घूमने आए दो युवक करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए. शहर के हाथीपांव मार्ग माइंस के पास दो युवकों के पैर फिसलने से वे गहरी खाई में गिर गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ को दी. बताया जा रहा है कि अंधेरे में युवकों के पैर फिसलने से वे खाई में गिर गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवकों को बाहर निकाला. जिसके बाद 108 की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल मनोज जोशी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लंबी धार माइंस के पास दो युवक खाई में गिरे हुए हैं. उसके बाद उनके नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
अंधेरे में पैर फिसलने के कारण 120 मीटर गहरी खाई में गिरे
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का अंधेरे में पैर फिसलने के कारण वे करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए. गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं टीम ने दोनों युवकों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया.
वहीं दूसरी तरफ मसूरी में माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. माल रोड पर चल रहे वाहनों की वजह से काम में दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक दी गई है और बैरियर लगा दिए गए हैं, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले बच्चों और लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.