Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) द्वारा उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव (Uttarakhand municipal elections) को लेकर रणनीति तैयार की गई है. इस मौके पर मसूरी के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा और मसूरी विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह का फूलमाला और शाल देकर स्वागत किया. इस मौके पर अभिलाष सैनी उर्फ अंकुर सैनी को मसूरी शहर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंकुर सैनी का फूल मालाओं और शॉल भेंट कर स्वागत किया.


क्या कहा AAP प्रदेश उपाध्यक्ष ने
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड के AAP प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और उनको पूरा विश्वास है कि नगर निकाय के चुनाव में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती है लेकिन आप के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं टूटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी करके उत्तराखंड का दोहन किया है.  आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के बाद पंजाब में चुनाव जीतकर सरकार बनाई है जिसके बाद लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है और अब गुजरात चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है.


नरेश शर्मा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में बीजेपी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी से घबरा गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाकर उनको ईडी-सीबीआई के माध्यम से डराने का काम किया जा रहा है लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी पर गुजरात की जनता विश्वास करेगी व दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनायेगी ताकि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर गुजरात का विकास हो सके. 


बीजेपी पर लगाया घोटाले का आरोप
नरेश शर्मा ने कहा कि, उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. हाल ही में विधानसभा भर्ती घोटाला, अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले से साफ हो गया है कि उत्तराखंड में किस तरीके से सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. कई भ्रष्टाचार और घोटाले में बीजेपी के नेता शामिल हैं. इससे साफ है कि बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि दोनों कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को पूरा विश्वास है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में जनता के सहयोग से पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.


UP Politics: यूपी में एक और विधानसभा सीट खाली, रामपुर के बाद अब इस सीट पर भी होंगे उपचुनाव