Mussoorie News: मसूरी में माल रोड धंसने से बड़ा हादसा, सड़क पर डंपर पलटने से चालक की मौत, बाल-बाल बचे लोग
Mussoorie Road Accident: हादसा कल यानी बुधवार की शाम को हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी में एक हादसा (Road Accident) हो गया है. यहां मसूरी के हिल स्टेशन माल रोड का एक हिस्सा धंस गया है, जिससे एक डंपर दूसरी सड़क पर गिर गया. जैसे ही डंपर गिरा वहां आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. डंपर के पलटने की वजह से उसका टायर फट गया, जिसकी आवाज काफी तेज थी. इस हादसे में चालक की मृत्यु हुई है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.
वहीं दुर्घटना में कुछ लोग बाल बाल बच गए. इस दुर्घटना में ट्रक में सवार एक युवक घायल भी हुआ है. यह हादसा कल यानी बुधवार की शाम को हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. वहीं तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.
जाम में फंसे रहे लोग
खबरों के मुताबिक माल रोड पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है. इस काम के लिए कई डंपर लगाए गए हैं. इस ट्रक में मलबा भरकर ले जाया जा रहा था. वहीं डंपर के पलटने से यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी लाईन लग गई. लोग घंटों जाम में फंसे रहे.
उत्तराखंड: मसूरी के हिल स्टेशन माल रोड का एक हिस्सा धंस गया है, जिससे एक डंपर दूसरी सड़क पर गिर गया। हादसे में चालक की मृत्यु हुई है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। pic.twitter.com/oeqnx0R0mt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित
मृतक ट्रक चालक का नाम रघुवीर सिंह था जिसकी उम्र 52 साल थी. हादसे में एक दो पहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे की वजह से मसूरी-देहरादून मार्ग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. इसके बाद रास्ते से ट्रक को हटाया गया. ट्रक हटने के बाद आवागमन फिर से शुरू हो गया. बता दें कि यह राजमार्ग काफी ज्यादा चलता है. हादसे के वक्त वहां कम लोग थे. इस वजह से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.