(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mussoorie News: कुमाऊं के कमिश्नर के भाई की कार से चोरी, 200 से ज्यादा CCTV कैमरे चेक करने के बाद पकड़े गए चोर
Mussoorie: कोतवाल ने बताया, पिछले दो महीने में 10 से ज्यादा चोरी हुई है और सभी चोरी में स्थानीय युवक ही पकड़े गए हैं. पकड़े गए चोरों में कोई भी शातिर चोर नहीं है, सभी युवा नशे के आदी हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मसूरी पुलिस (Mussoorie police) ने पिछले दिनों कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत के भाई दिवकार रावत और उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की कार और अन्य तीन कारों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि हाल ही में मसूरी के सिविल अस्पताल रोड़ वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के समीप कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत के भाई और उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की कार के शीशे तोड़कर गाड़ी में रखे लैपटाप, स्टेपनी, कपड़े, बैग, लैपटॉप चार्जर, कैमरा और अन्य सामान चुरा लिए गए थे.
200 कैमरे किए गए चेक
मसूरी कोतवाल ने बताया कि चोरी की घटना के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसएसपी देहरादून के निर्देश के बाद एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इससे चोरी में प्रयोग की गई टैक्सी का पता लगा. इसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची. चोरों को माल सहित मसूरी जेपी बैंड से पकड़ लिया गया.
नशे के आदी हैं सभी चोर
मसूरी कोतवाल ने बताया कि, पकड़े गए चोरों में 20 साल का गौरव कुमार अलीगढ़ का निवासी है. वहीं दूसरा युवक शुभम सिंह शाह 23 साल का है. उन्होंने बताया कि दोनों चोर नशे के आदी हैं. जिस कारण उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा नशे की लत के युवकों की सूची तैयार की गई है. इससे उनको चोरी के खुलासे में मदद मिल रही है. पिछले दो महीने में 10 से ज्यादा चोरी हुई है. इन सभी चोरियों में स्थानीय युवक ही पकड़े गए हैं. पकड़े गए चोरों में कोई भी शातिर चोर नहीं है, सभी युवा नशे के आदी हैं. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में नशे के कारोबार और इससे सम्मिलित लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं स्कूलों और मुख्य जगहों पर नशे के खिलाफ कार्यालय लगाकर बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है.