Mussoorie News: सांसद रेखा वर्मा ने मंत्री गणेश जोशी की कलाई पर बांधी राखी, भावुक होकर मंत्री ने कही ये बात
Uttarakhand News: मंत्री गणेश जोशी सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, आज बहनों के प्यार की वजह से मसूरी विधानसभा से 3 बार और राजपूत विधानसभा से 1 बार विधायक बने हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) द्वारा टाउन हॉल में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा (Rekha Verma) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसने सभी के मन को मोह लिया. सांसद रेखा वर्मा ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की कलाई पर राखी बांधी उसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने मंत्री गणेश जोशी की कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की.
भावुक हुए मंत्री गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री ने भी बहनों को राखी के बदले रक्षा का वचन और उपहार दिया. मंत्री गणेश जोशी सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि आज वह अपनी बहनों के प्यार की वजह से ही मसूरी विधानसभा से तीन बार और राजपूत विधानसभा से एक बार विधायक बने हैं. इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को भी याद किया और कहा कि आज बहनों के बलिदान के कारण ही उत्तराखंड का निर्माण हो सका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है.
Watch: बाराबंकी में बीजेपी नेता के पिता ने ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, देखें- वीडियो
सांसद रेखा वर्मा ने क्या कहा
मुख्य अतिथि सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और उनके कार्यक्रमों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिलती है. इससे साफ है कि गणेश जोशी ने महिलाओं के उत्थान के साथ मसूरी के विकास के लिये कार्य किया. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं आना चाहती थीं परंतु उनके पति ने उनको प्रेरित किया और वह पहली बार ब्लॉक प्रमुख बनीं, उसके बाद वे लगातार महिलाओं और क्षेत्र की जनता के लिए काम करती रही.
विपक्ष के पास मुद्दे नहीं-रेखा वर्मा
सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य कि महिलाएं किसी से कम नहीं होती हैं उनके जीवन में परिवर्तन ला दिया और वह दो बार से सांसद हैं, बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं और देश की सेवा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं हैं. जिस दिन राम जन्म भूमि की नींव रखी गई थी उसी दिन कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे साफ है कि कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है और उनके पास मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के विकास के लिये अपने मंत्रिमंडल के सहयोग से काम कर रहे हैं.
Shrikant Tyagi Arrested: गालीबाज श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा