Uttarakhand Tourism: विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) के जॉर्ज एवरेस्ट से पर्यटक अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन भी कर सकेंगे. सोमवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने मसूरी में हिमालय दर्शन सेवा (Himalaya Darshan service) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की खोज करने वाले महान सर्वेयर जार्ज एवरेस्ट की इस पवित्र भूमि पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मसूरी से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की गई है. अब सामान्य पर्यटक भी जार्ज एवरेस्ट से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इस सेवा के माध्यम से अब पर्यटक जार्ज एवरेस्ट से हेलीकाप्टर के माध्यम से हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों और उत्तराखंड के अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे.


बनाया जा रहा संग्रहालय भी-मंत्री
यह हेलीकॉप्टर हिमालय दर्शन के बाद पर्यटकों के साथ वापस जॉर्ज एवरेस्ट पर ही लैंड करेगा. सतपाल महाराज ने कहा कि इस सेवा के आरंभ होने के बाद हिमालय दर्शन की इच्छा रखने वाले पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में यहां आने के लिए प्रेरित होंगे जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी में महान सर्वेयर जॉर्ज एवरेस्ट की याद में एक संग्रहालय बनाया जा रहा है. जल्द ही उसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा यहां पर भारतीय कार्टाग्राफी के पुरोधा स्वर्गीय पंडित नैन सिंह रावत और राधानाथ सिकदर जी की भी मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं और उनके जीवन की उपलब्धियों के संबंध में इस संग्रहालय के माध्यम से एक पूरा अध्याय आगंतुकों की जिज्ञासाओं को शांत करने और ज्ञानवर्धन के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.


Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत


फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी प्रतियोगिता
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि, विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन प्रेमियों के लिए एक बहुत ही आकर्षक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत पांच विभिन्न श्रेणियों में फोटो और वीडियो ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को 25 लाख रुपए से भी अधिक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने बताया कि एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ी कई अन्य आकर्षक गतिविधियां भी जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी से कुछ ही दिनों में शुरू की जाएंगी. जैसे जाइरोकॉप्टर, हॉट एयर बैलून जिनके लिए पर्यटन विभाग ने ट्रायल के लिए एक प्रतिष्ठित कम्पनी से अनुबंध किया है. 


सपना है कि पूरे उत्तराखंड में हेलीपैड बने-मंत्री
मंत्री ने कहा, इसके अलावा छात्रों में एरीयल ऐक्टिविटी में रुचि उत्पन्न करने के लिए हम एरोमोडलिंग को भी स्कूल और कॉलेज तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. भविष्य में शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर इनका विस्तार करने के लिए कार्य किए जाएंगे. कोरोना काल में जिस तरीके से प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी एक बार फिर से स्थितियां पटरी पर आने लगी हैं. देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं और पर्यटन स्थलों का आनंद ले रहे हैं. मंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि पूरे उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर हेलीपैड बने जिससे कि लोगों को आरामदायक यात्रा कराई जा सके. स्नो लेपर्ड का भी सेंटर गंगोत्री वैली के अंदर स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन के साथ पर्यावरण को संरक्षित करना भी पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी है. केदारनाथ के ऊपर से भी हेलीकॉप्टर जा रहे हैं वहां भी पर्यावरण को संरक्षित करने का काम किया गया है और मसूरी में भी पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


Uttarakhand Politics: 'बड़ा दिल दिखा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें प्रेमचंद अग्रवाल', भर्ती घोटाले पर हरक सिंह रावत की मांग