Uttarakhand News: मसूरी विंटर लाइन कार्निवल (Mussoorie Winterline Carnival) के तहत मसूरी मालरोड (Mall Road Mussoorie) के फूड फेस्टिवल में वाहनों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे द्वारा माल रोड पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. इसकी वजह से लोगों को अचानक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माल रोड के प्रवेश को लेकर नगर पालिका द्वारा शुल्क लिया जा रहा है जिसके तहत माल रोड पर वाहनों के जाने की अनुमति शाम 5 बजे तक है, लेकिन एकाएक पुलिस द्वारा माल रोड पर वाहनों की अनुमति बंद कर चारों तरफ से बैरियर लगा दिये गए हैं. वहीं मालरोड के झूलाधर चौक पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई.
स्थानीय निवासी ने कहा कि पुलिस द्वारा मालरोड के पूरे ट्रैफिक को कैमल बैक रोड पर डाइवर्ट कर दिया गया है, जिससे कैमल बैक रोड पर जाम लग गया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को माल रोड पर वाहनों को सुबह से ही बंद किया जाना था तो पहले से प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए था. वहीं समय भी निर्धारित किया जाना चाहिए था ताकि लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल को लेकर व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस बेवजह लोगों पर नियम थोप रहा है जो कि गलत है.
एसपी ट्रैफिक ने क्या बताया
एसपी सिटी ट्रैफिक अक्षय कुंडे ने बताया कि मसूरी में शाम 5 बजे के बाद माल रोड पर वाहनों पर प्रतिबंध है, लेकिन विंटर लाइन कार्निवल और नए साल को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ है जिसे लेकर सुबह 11 बजे से माल रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की गई जिससे पर्यटक कार्निवाल के तहत मालरोड में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों और फूड फेस्टिवल का आनंद ले सकें. उन्होंने कहा कि मसूरी में नए साल का जश्न मनाए जाने को लेकर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है जिसको लेकर पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया जा रहा है.
भीड़ होने पर इन्हें मिलेगी अनुमति
एसपी ट्रैफिक ने आगे कहा कि, अगर नए साल को ज्यादा भीड़ होती है तो मसूरी में उन्हीं लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी जिनकी होटल में पूर्व से बुकिंग हो रखी है. उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है, लेकिन व्यवस्था बनाए जाने को लेकर कई बार कठोर निर्णय लेने होते हैं. उन्होंने मसूरी की जनता से आग्रह किया कि वह मसूरी की व्यवस्था और कार्निवाल में पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर पुलिस का सहयोग करें.
Mau News: मऊ में दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग, पांच लोगों की मौत, जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी