Mussoorie News: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने मसूरी माल रोड सौंदर्यीकरण के काम का निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ पहुंचे उपाध्यक्ष ने दो महीने पहले शुरू हुए सौंदर्यीकरण के काम की प्रगति देखकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सरकार कर मंशा के मुताबिक मसूरी माल रोड को सुंदर और साफ सुथरा बनाने में जुटा है. माल रोड के सौंदर्यीकरण पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण 3 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रहा है.


माल रोड सौंदर्यीकरण के काम का निरीक्षण 


एमडीडीए उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने कहा कि मसूरी एक महत्वपूर्ण शहर है. शहर में देश-विदेश से रोजाना हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. पर्यटकों की पसंद मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य और माल रोड हैं. ऐसे में सरकार और प्राधिकरण मसूरी माल रोड को सुंदर और खूबसूरत बनाने के काम में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में लगे एंटी पोल रेलिंग और हवाघरों का जीर्णोद्वार करवाया गया है. मसूरी में सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया गया है. माल रोड पर लगे भित्ति चित्रों को भी ठीक कर दिया गया है. 


Uttarakhand Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की नसीहत, पार्टी प्लेटफॉर्म पर रखें बात, सोशल मीडिया पर नहीं


नियम विरुद्ध निर्माण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त


उन्होंने कहा कि माल रोड के सौदंयकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द मसूरी का माल रोड नये स्वरूप में दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि मसूरी में आवासीय कॉलोनी के निर्माण से संबंधित कई दिक्कतें हैं. कार्य योजना बनाकर मसूरी में आवासीय कॉलोनी के निर्माण पर जल्द सरकार से वार्ता करेंगे. उन्होंने चेताया कि मसूरी में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उपाध्यक्ष के मुताबिक स्वीकृत घरेलू निर्माण का व्यावसायीकरण करने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. नियमों के उल्लंघन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. मसूरी में नियम विरुद्ध निर्माण करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.


100 Days of Yogi Government 2.0: सीएम योगी बोले- विधानपरिषद अब कांग्रेस मुक्त हो गया, उपचुनाव में जीत पर कही ये बात