UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar) में उस समय सनसनी फैल गई जब देर रात चोरी के इरादे से घर में घुसे कुछ बदमाशों ने विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए तो वहीं घायल युवक को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.


बदमाश लूट ले गए सारे जेवर


मामला छपार थाना क्षेत्र के खुड्डा गांव का है जहां देर रात चोरी के इरादे से जरीफ नामक एक ग्रामीण के घर में घुसे कुछ बदमाशों ने विरोध करने पर जरीफ के बेटे शादाब को गोली मार दी जिसके बाद बदमाश जहां मौके से फरार हो गए. घायल शादाब को उपचार के लिए परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित पांच टीमों का गठन किया. इस घटना के बारे में पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाश घर से पैसा और जेवर लूट कर ले गए हैं.


UP School Holiday: बारिश और जलभराव के चलते गाजियाबाद-मेरठ में शनिवार को बंद रहेंगे 1 से 8वीं तक के स्कूल, आदेश जारी


पुलिस ने घटना पर दी यह जानकारी


एसएसपी विनीत जयसवाल की मानें तो गुरुवार देर रात 2 बजे के आसपास छपारा थाना क्षेत्र के खुड्डा गांव में कुछ बदमाश चोरी के इरादे से एक घर में घुसे. घरवालों के जाग जाने पर शोर शराबे के चलते बदमाश वहां से भागने लगे, उसी दौरान घर के एक सदस्य शादाब ने एक बदमाश को पकड़ लिया. जिसने तमंचे से शादाब को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घायल शादाब को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, 'सूचना पर सभी आला अधिकारी और मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा, मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना छपार में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मैंने सर्विलांस और एसओजी टीम सहित इस मामले के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया है. जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.'


ये भी पढ़ें -


Prayagraj News: अस्पताल में नमाज पढ़ने पर नहीं हुई FIR, पुलिस ने खारिज किया ओवैसी का दावा