Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन ने जारी किया ड्रेस कोड, अब प्रदर्शन में गमछा-टोपी पहनना होगा जरूरी
भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों को अब संगठन के ड्रेस कोड का पालन करना होगा. वे संगठन से जुडे़ किसी भी काम के लिए जाएंगे तो अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए खास तरह के कपड़े पहनेंगे.
UP News: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) ने अपना ड्रेस कोड (Dress Code) लागू कर दिया है. संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए यह पहनना जरूरी होगा. उनसे कहा गया है कि जब भी वे किसी अधिकारी से मिलने जाएं, धरना प्रदर्शन करें या संगठन की मीटिंग में जाएं तो उन्हें हरा गमछा, टोपी और बिल्ला पहनकर ही जाना होगा ताकि उनकी पहचान बनी रहे.
राकेश टिकैत ने जारी किया लेटर
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संगठन का ड्रेस कोड लागू करते हुए 23 अक्टूबर को बाकायदा एक लेटर भी जारी किया है. सभी प्रदेशों के अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अब वह अगर कही भी किसी अधिकारी से मिलने जाएंगे, या किसी भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे या फिर संगठन की मीटिंग में जाएंगे, तो उन्हें हरा गमछा, पगड़ी (टोपी) और बिल्ला पहनकर ही जाना होगा.
दक्षिण भारत के किसानों का दिया उदाहरण
इस बारे में राकेश टिकैत ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा, 'दक्षिण में तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश चले जाइए तो वहां देखेंगे कि जो किसान संगठन के लोग हैं, वे बाजार जाएं या शहरों में जाएं , वे हरा गमछा अपने साथ रखते हैं. यहां पर भी सभी से अपील है कि वह हरा गमछा, टोपी, बिल्ला यह सब साथ में रखें और खास करके जब आप अधिकारी से बातचीत करें, तो वह जरूर रहना चाहिए. जब आप अपनी मीटिंग में जााएं तो भी यह आपके साथ जरूर रहना चाहिए.' राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में अपने खेत का भी दौरा किया. उन्होंने बताया कि फसलों में कीड़े लग गए हैं. उसके लिए वह सरकार से बात करेंगे ताकि इसका निपटारा हो सके.
ये भी पढ़ें -
Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, मां ने लगाए गंभीर आरोप