Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के गांव कसियारा में बृजेश नाम के व्यक्ति के घर उस समय कोहराम मच गया जब खेत में चारा लेने गई उसकी दो बेटियां टूटे पड़े हाईटेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आ गई. इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर है. उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद देर रात में ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वे पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. धरना-प्रदर्शन की खबर सुन थाना प्रभारी चरथावल राकेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.


थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में खेत में चारा लेने गई बृजेश की आठ और 10 साल की बेटी बिजली के तार के चपेट में आ गईं. दोनों में से एक की मौत गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटने की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही करते हुए 20 लाइन में विद्युत सप्लाई बंद नहीं की जिस वजह से खेत में चारा लेने गई दोनों बालिका झुलस गई. घटना की जानकारी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को लगी तो उसके पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को 10 लाख  का मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए., भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि विद्युत विभाग का लापरवाह अधिकारी सस्पेंड हो और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले.


पीड़ित पिता ने की नौकरी की मांग
इस पूरे मामले पर एसडीएम सदर परमानंद झा का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है. इस क्रम में इनकी कुछ मांगें हैं. पहली तो संबंधित अधिकारी यानी जूनियर इंजीनियर के लिए खिलाफ कार्रवाई हो, दूसरा मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और तीसरा परिवार को मुआवजा मिले, साथ ही परिवार को नौकरी दी जाए. ये गरीब परिवार है. इनकी मांगों पर संज्ञान लिया गया है. इसमें जल्द कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Bypolls 2023: आजम खान के इस करीबी को फिर टिकट देगी सपा? बीजेपी से इस नाम की चर्चा