UP News: श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में मंगलवार को त्यागी समाज द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें त्यागी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. श्रीकांत त्यागी पर नोएडा की एक सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप है. बैठक में यह फैसला लिया गया कि श्रीकांत के साथ त्यागी समाज कोई भी व्यक्ति साथ नहीं है. इस दौरान यह भी कहा गया है कि श्रीकांत ने जो किया है पुलिस कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करे लेकिन श्रीकांत के परिवार पर कार्रवाई न की जाए.
मीटिंग में बीजेपी को लेकर भिड़े दो गुट
बैठक में सपा के पूर्व एमएलसी द्वारा त्यागी समाज के खिलाफ दिए गए बयान की भी निंदा की और उन्हें सजा देने की मांग की गई. लोगों ने कहा कि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करेगी तो सरकार का भी विरोध किया जाएगा. इस मीटिंग के दौरान कुछ लोगों ने बीजेपी का विरोध किया जिसके बाद दो पक्षों में कहासुनी भी हो गई. इसके बाद पुलिस बुलानी पड़ गई और मामले को शांत कराया गया.
त्यागी समाज पर सपा नेता के बयान से बिफरे लोग
मुजफ्फरनगर त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया कि आज की मीटिंग श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर की गई था. उन्होंने कहा, 'महिला सशक्तिकरण की दुहाई देकर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ इतने चार्ज लगाए गए हैं. हम मानते हैं कि श्रीकांत की गलती है. उसका त्यागी समाज समर्थन नहीं करता. किसी भी महिला को गाली देना बहुत गलत है. लेकिन श्रीकांत त्यागी की पत्नी को उठाने का, उसके बच्चों को प्रताड़ित करने का क्या हक है? प्रशासन का यह बहुत गलत तरीका है. सपा के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने पूरे त्यागी समाज को गुंडा बताया है, लड़की छेड़ने वाला बताया. यह त्यागी समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके लिए धरना प्रदर्शन जब तक चलेगा जब तक उन्हें सजा नहीं मिलेगी.
Haridwar: गणपति महोत्सव को लेकर प्रशासन सख्त, इस बार मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए जाएंगे प्वाइंट्स
वहीं, श्रीकांत की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, 'अभी-अभी पता चला है कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हो गई है. हमारी मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि एक तो जो गलती श्रीकांत त्यागी ने की है उसी धारा में उस पर कार्रवाई हो और दूसरा सुनील सिंह के खिलाफ भी सरकार को एक्शन लेना चाहिए.बीजेपी हाईकमान से भी हम यह आग्रह करेंगे कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो, जो दोषी हो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो.'
ये भी पढ़ें-