मुजफ्फरनगर: जामिया नगर इलाके में दहेज को लेकर एक महिला की उसके ससुराल वालों द्वारा कथित हत्या किए जाने की घटना के 5 महीने बाद उसका शव कब्र खोदकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में स्थानीय अदालत के हस्तक्षेप के बाद ये कदम उठाया गया है.


शव कब्र खोदकर निकाला गया
पुलिस ने बताया कि अब्बर अहमद की पत्नी शाइस्ता बेगम का शव कब्र खोदकर निकाला गया और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका की मां वी संजीदा की शिकायत पर अदालत ने इस सिलसिले में निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट अदालत ने इस विषय में एक एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.


6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अदालत के निर्देश पर महिला के पति सहित उसके ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और दहेज निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है.


अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 5 जुलाई को जिले के भोपा गांव में शाइस्ता की हत्या कर दी गई और उसके माता-पिता या पुलिस को सूचित किए बिना उसे दफना दिया गया. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कापरवान के मुताबिक अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ें:



यूपी: शाहजहांपुर में लव जिहाद का मामला, नाम छिपाकर संबंध बनाये, निकाह के लिये धर्म परिवर्तन का डाला दबाव


सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए, वितरित किए जाएं कंबल