Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस उस वक्त असमंजस में पड़ गई, जब एक तीन फीट का युवक थाना प्रभारी के पास अपनी अनोखी फरियाद लेकर पहुंचा. 20 साल के दिव्यांग दानिश ने थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष को सीएम योगी (Yogi Adityanath) के नाम से एक ज्ञापन दिया, जिसमें उसने अपने पेंशन बनवाने की मांग की और इसके साथ ही पुलिस (Police) के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से खुद की शादी करवाने की गुहार लगाई. दानिश का कहना है कि हाइट कम होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है. 


खतौली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चौक में रहने वाले 20 साल का दानिश दिव्यांग है और उसकी लंबाई 3 फीट है. दो दिन पहले बुधवार को दानिश कोतवाली पहुंचा और उसने थानाध्यक्ष को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से एक ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन में उसने अपनी दिव्यांग पेंशन बनवाने की मांग की. और इसके साथ ही दानिश ने सीएम योगी से ये भी गुहार लगाई कि उसकी शादी कराई जाए, क्योंकि छोटा कद होने के कारण उसे कोई लड़की नहीं मिल पा रही है. 


कम हाइट की वजह से नहीं हो रही शादी


दानिश का कहना है कि उसे अपनी पेंशन बनवानी है और शादी भी करनी है. अब मुझसे काम वाम नहीं होता है और मेरे बस में चलना भी नहीं हैं, मुझे काफी दिक्कत होती है. उसने कहा कि वो इस बार वार्ड सभासद का चुनाव लड़ना चाहता है इसके लिए उसे पैसों की मदद चाहिए. घर में दिक्कत है. दानिश ने बताया कि उसने पुलिस थाने में अपनी शादी कराने की मांग की है. दो पुलिसवालों ने कहा भी है कि उसकी शादी हो जाएगी. 


दरअसल दानिश मुजफ्फरनगर के ढाकन चौक पर एक कपड़े की दुकान करता है. दानिश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है दानिश की माने तो वह इस बार अपने वार्ड नंबर 9 से सभासद का चुनाव भी लड़ना चाहता है. उसका कहना हा कि उसे पैसों की बहुत जरुरत है क्योंकि घर में दिक्कत चल रही है. वहीं इस मामले में जब हमने आलाधिकारियों से बात करना चाहा तो सभी ने इसपर चुप्पी साध ली है. 


ये भी पढ़ें- UP MLC Elections Result: यूपी एमएलसी चुनाव के रिजल्ट पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?