Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में 45 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Muzaffarnagar Murder: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक 45 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Muzaffarnagar Murder: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बाग में सो रहे एक 45 साल की शख्स की गोली मारकर हत्या (Man Shot Dead) कर दी गई, इस शख्स का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला. इस वारदात के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही आलाधिकारी पुलिस फोर्स (Muzaffarnagar Police) के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या
ये मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के टांडा माज़रा गांव का है. जहाँ देर रात गांव के रहने वाले सतपाल कश्यप की अज्ञात शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी. सतपाल पर उस समय गोली चलाई गई जब वो अपने घर के पास बाग में सोया हुआ था. सुबह जब मृतक के परिजन बाग में उनके पास पहुंचे तो खून से लथपथ शव चारपाई पर मिला. जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है. मौका ए वारदात से सबूत इकट्ठा किए जाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी. इस के साथ ही पुलिस ने भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही इस पूरी वारदात का खुलासा करेंगे. मामले की जांच के लिए तीन कमेटियों का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

