Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले
मुजफ्फरनगर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में डेंगू के 6 मामले सामने आए. डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 268 हो गई है.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के छह मामले आए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार ने बताया कि जिले में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 268 हो गयी है. पिछले सप्ताह डेंगू के 43 मामले सामने आए थे.
शनिवार को 9 मामले आए
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी जिले के प्रभावित इलाकों में एहतियाती कदम उठा रहे हैं, शनिवार को जिले में डेंगू के नौ मामले आए थे. बता दें कि ज़िले के कई गांवों में लोगों को बुखार हो रहा है. लोग और प्रशासन काफी सतर्क है लेकिन जांच पर अधिक जोर देने की जरूरत है.
लोगों में डर
शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सिर्फ नवंबर में ही 141 मामले आए हैं. इसे लेकर लोगों में डर का माहौल है. डेंगू से कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन प्रशानस इसपर कुछ भी नहीं बोल रहा है. प्रशासन इन मौतों के डेंगू से मौत मानने से इनकार कर रहा है. दिल्ली एनसीआर में भी डेंगू के मामलों पर किए गए सर्वे में पाया गया था कि 43 फीसदी लोगों के परिवार या किसी करीबी को डेंगू हुआ था. बता दें कि नोएडा में भी डेंगू के काफी मामले आ रहे थे.
ये भी पढ़ें:
Bihar News: महिला के मौत के बाद परिजनों डॉक्टर्स को पीटा, कोरोना वैक्सीन से मौत का लगाया आरोप