Muzaffarnagar Crime News: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन कर कानपुर (Kanpur) का एक परिवार ट्रेन से वापस लौट रहा था. ट्रेन मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचने वाली थी तो बिना टिकट कोच में घुसा एक मनचला परिवार की 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसने बच्ची को बुरी तरह से दबोच लिया, बच्ची ने शोर मचाया जिसके बाद वह मौके से फरार होकर दूसरे कोच में छुप गया. हालांकि यात्रियों ने उसे खोज निकाला और फिर जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद उसे जीआरपी (GRP) के हवाले कर दिया.


पीड़ित किशोरी के पिता ने कानपुर पहुंच कर कार्रवाई की मांग की. जीआरपी के सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दरअसल कानपुर सिटी के रहने वाले एक अधिवक्ता चैत्र नवरात्र के अवसर पर परिवार समेत जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. बुधवार को परिवार समेत सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से वापस कानपुर लौट रहे थे. ट्रेन के कोच के ऊपरी बर्थ पर 13 साल की बेटी, मिडिल वाली सीट पर बीवी और नीचे वाली सीट खुद अधिवक्ता सोए हुए थे. देर रात करीब 2 बजे जैसे ही ट्रेन सहारनपुर जिले के देवबंद से निकलकर मुजफ्फरनगर के पास पहुंची, वैसे ही एक अज्ञात शख्स चुपके से ऊपरी बर्थ पर चढ़ गया और अधिवक्ता की बेटी को दबोचकर उसे उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा. अचानक हुए हमले से किशोरी घबरा गई और उसने शोर मचा दिया.


सिपाही ने बिना कार्रवाई आरोपी को छोड़ा
बच्ची के विरोध करने पर आरोपी मौके से भागकर दूसरी बोगी में जाकर छिप गया. अधिवक्ता ने अन्य यात्रियों की मदद से आरोपी को दूसरी बोगी से पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा और फिर टीईटी की मदद से जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन जैसे ही ट्रेन मुजफ्फरनगर आकर रूकी, वैसे ही लापरवाह सिपाही अमित ने आरोपी को बिना किसी कार्रवाई ही छोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने फिर आरोपी का फोटो औऱ वीडियो ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाोथ से मदद की अपील की. इसके बाद मुरादाबाद मंडल और आगरा जीआरपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए. इस संबंध में जीआरपी मुरादाबाद सीओ का कहना है कि वारदात मुजफ्फरनगर के पास की बताई जा रही है. पहले पीड़ित ने किसी भी तरह की कार्रवाई कराने से मना कर दिया था, जिसके बाद उनके द्वारा ट्वीट किया गया और अब व्हाट्सऐप से तहरीर मिली है. संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, सदस्यता खत्म होने पर दी तीखी प्रतिक्रिया